Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, मां भी आई नजर

लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, मां भी आई नजर

मुंबई: देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। गणेशोत्सव को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुट गए हैं और गणपति बप्पा को अपने घर और मोहल्लों में स्थापित करने को आतुर हैं। गणेशोत्सव की जब बात करते हैं तो सबसे पहले एक ही नाम सबकी जुबान पर आता है, वो है […]

sidharth malhotra
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2022 18:28:00 IST

मुंबई: देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। गणेशोत्सव को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुट गए हैं और गणपति बप्पा को अपने घर और मोहल्लों में स्थापित करने को आतुर हैं। गणेशोत्सव की जब बात करते हैं तो सबसे पहले एक ही नाम सबकी जुबान पर आता है, वो है लालबागचा राजा यानी मुंबई के लाल बाग के गणपति बप्पा। मुंबई के लालबागचा राजा सिर्फ मुंबई और देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। अब मंदिर के दर्शन करने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता अपनी माँ के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा का वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हैं, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगे।

कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेरशाह के बाद सिद्धार्थ और कियारा एक यूनिक लव स्टोरी अदल बदल में साथ दिख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी सिद्धार्थ और कियारा की रहस्यमय लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। इस रोम-कॉम फिल्म को प्रोड्यूस सुनीर खेत्रपाल कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट

वहीं, बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस आधिकारिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो मिशन मजनू में भी दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना