Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth Shukla Birthday: सिद्धार्थ शुक्ला के डेथ के बाद क्यों ट्रोल हुई थी शहनाज गिल

Sidharth Shukla Birthday: सिद्धार्थ शुक्ला के डेथ के बाद क्यों ट्रोल हुई थी शहनाज गिल

मुंबई: दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं रहे, आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख कर शेयर किया। शहनाज ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर सिड लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके […]

Sidnaaz No More
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2022 17:26:30 IST

मुंबई: दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं रहे, आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख कर शेयर किया। शहनाज ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर सिड लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अभिनेता को गले लगाए हुए नजर आ रही हैं। शहनाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मैं आपसे फिर से मिलूंगी। 12 12।’ इन चंद शब्दों में शहनाज ने अपने दिल की बात बयां की। शहनाज का ये पोस्ट देख कर लग रहा है कि सना सिद्धार्थ को बहुत याद कर रही हैं। वहीं क्या आप जानते हैं अभिनेता के निधन के बाद अभिनेत्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

गाने से हुई थीं ट्रोल

बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज साल 2019 में बिग बॉस 13 में मिले थे। सिद्धार्थ शो के विनर रहे थे और शहनाज सेकंड रनर अप। दोनों का बॉन्ड जनता को बेहद पसंद था इस जोड़ी को सिडनाज का नाम भी दिया गया। सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय बाद तक अभिनेत्री कहीं भी दिखाई नहीं दी थीं। जिसके बाद शहनाज ने एक म्यूजिक वीडियो ‘तू यहीं है’ से उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। इस सॉन्ग को कई लोगों ने तो पसंद किया था लेकिन कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया था। ट्रोलर्स का कहना था कि शहनाज़ सिद्धार्थ की मौत का गलत फायदा उठा रही हैं।

ऐसे पड़ा सिडनाज नाम

बिग बॉस-13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस शहनाज गिल की पहली मुलाकत हुई। दोनों ने इस शो में अपनी खास बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीता। बिग बॉस के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाने लगे। अक्सर दोनों साथ में देखे जाते थे और दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया। फैंस दोनों के वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं