Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • SidNaaz: शहनाज संग होने वाली थी सिद्धार्थ की शादी, निधन से अधूरी रह गई प्रेम कहानी

SidNaaz: शहनाज संग होने वाली थी सिद्धार्थ की शादी, निधन से अधूरी रह गई प्रेम कहानी

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार. सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उससे कई ज्यादा उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज़ को, सिद्धार्थ ( […]

sidnaaz
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 22:56:38 IST

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार. सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उससे कई ज्यादा उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज़ को, सिद्धार्थ ( Sidnaaz No More ) के निधन के बाद ही शहनाज़ की तबियत बिगड़ने लगी थी और अब उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था.

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill aka SidNaaz to come back with a new project, confirms producer Anshul Garg

जल्द शादी करने वाले थे कपल

सिद्धार्थ के हम सभी को अलविदा कहने के बाद Sidnaaz के रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया था. ख़बर आई थी कि सिद्धार्थ और शहनाज़ शादी करने वाले थे. शहनाज़ के करीबी दोस्त ने ये जानकारी शेयर की थी. Sidnaaz पिछले साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी. वे अब वेडिंग डे की तैयारी कर रहे थे. ख़बर यह भी है कि सिद्धार्थ और अपनी शादी का ज़िक्र शहनाज़ ने अपने परिवार से किया था और इसी क्रम में आगे शादी की दूसरी तैयारियां की जा रही थी.

Why SidNaaz Fans are Trending 'Shehnaaz Kaur Gill Shukla' on Twitter

शुरू हो गई थी तैयारियां

बताया जा रहा है कि Sidnaaz की सगाई के बाद उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले उनकी शादी की तैयारियां सीक्रेटली कर रहे थे. शादी का इवेंट तीन दिनों तक होने वाला था, लेकिन इनसब के बीच ही सिद्धार्थ इस जहां को अलविदा कह गए. सिद्धार्थ के जाने के साथ उनकी और शहनाज़ की शादी की तैयारियां अधूरी ही रह गई. और टूट गया एक रिश्ता जिसने कभी एक होने के सपने देखे थे.

Inkhabar

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना