Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर इसीलिए नहीं किया शहनाज गिल ने कोई पोस्ट,ये है वजह!

सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी पर इसीलिए नहीं किया शहनाज गिल ने कोई पोस्ट,ये है वजह!

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार। सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उतना ही उनके करीबी दोस्तों को भी हुआ। बीते दिन 2 […]

sidharth shukla death anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2022 17:18:01 IST

मुंबई: Sidharth Shukla First Death Anniversary: बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार। सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उतना ही उनके करीबी दोस्तों को भी हुआ। बीते दिन 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने एक्टर को याद किया।

वहीं सिद्धार्थ के परिवार वालों ने उनके लिए प्रार्थना भी रखी थी। हालांकि शहनाज गिल ना इस प्रेयर मीट में शामिल हुईं थी और ना ही उन्होंने एक्टर को लेकर कोई पोस्ट किया। फैंस इससे काफी नाराज भी हुए। उन्होंने आरोप लगाया था शहनाज सिर्फ दिखावा करती हैं, क्या उनके पास इतना भी समय नहीं कि वह सिद्धार्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर करें या फिर प्रेयर मीट में शामिल हो। हालांकि अब शहनाज के पोस्ट ना करने का एक कारण सामने आया है।

ये थी वजह

एक रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ साझा नहीं करेंगी। जो पहली और आखिरी चीज उन्होंने सिद्धार्थ के निधन के बाद पोस्ट किया था वो था गाना “तू यहीं है। ” ये वही गाना था जिसके जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया। शहनाज, सिद्धार्थ की काफी अच्छी दोस्त थीं और वह जानती हैं कि सिद्धार्थ खुद कितने प्राइवेट व्यक्ति थे और वह कभी नहीं चाहेंगे उनके बारे में पब्लिकली कोई बात हो। शहनाज के पास सिद्धार्थ की कई यादें हैं और हमेशा उन यादों को अपने पास रखेंगी।

कमजोर नहीं होना चाहती शहनाज

ऐसा भी कहा जा रहा है कि शहनाज गिल उस दिन नॉर्मल रहना चाहती थीं और उस दिन कमजोर नहीं होना चाहती थी। यही वजह है कि वह इस दिन सोशल मीडिया से दूर रहीं। शहनाज गिल फिलहाल काफी स्ट्रॉन्ग हैं इसलिए वह हर चीज के लिए रेडी रहती हैं। वह सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करना चाहती हैं और निजी जिंदगी को पर्सनल रखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने सिद्धार्थ की पहली डेथ एनिवर्सरी पर कुछ शेयर नहीं किया।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना