Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Simmba First Weekend Box Office Collection: 28 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. अपने पहले वीकेंड कलेक्शन में ही सिंबा ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है. अगले तीन से चार दिनों के अंदर फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.

ranveer singh simmba first weekend collection earns 50 crores
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2018 12:43:17 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर 75 करोड़ की कमाई कर ली है. शुक्रवार को रिलीज हुई सिंबा ने 20 करोड़ की कमाई की, तो शनिवार दूसरे दिन फिल्म ने 23.33 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन रविवार को सिंबा निे बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ कमाए. फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग ने रणवीर सिंह को साल 2018 का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन और करण जौहर द्वारा प्रोड्सूस सिंबा में दर्शकों को एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर मसाला देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह के जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी टाइमिंग के साथ ही फिल्म के जोरदार डायलॉग ने सिंबा को पहले दिन में ही हिट बना दिया है. सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर, धमाल जैसे शब्द भी रणवीर सिंह की सिंबा के लिए कम पड़ गए है.

फिल्म तो जबरदस्त है ही, साथ ही इसके गानों और उसपर रणवीर सिंह के एनर्जी से भरपूर डांस ने फिल्म में नया तड़का लगा दिया है. खुद रणवीर सिंह भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने गानों पर डांस करते हुए जोश से भरे नजर आए. एक तरफ जहां सभी रणवीर सिंह के फैन हो गए है, वहीं दूसरी ओर फिल्म सारा अली खान ने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो हर तरह के रोल कर सकती है. फिल्म केदारनाथ की हिट के बाद सारा अली खान की झोली में दूसरी हिट फिल्म सिंबा आ गई है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी को सराहा गया.

Simmba Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाका, चौथे दिन कमा सकती है 30 करोड़

Ranveer Singh Simmba Box Office Collection: रणवीर सिंह की सिंबा ने पद्मावत और बाजीराव मस्तानी का भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई

Tags