Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Movie Celeb Review: रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल

Simmba Movie Celeb Review: रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल

Simmba Movie Celeb Review: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा आज 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. रोहित शेट्टी और करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने के लिए तैयार है. सिंबा को बॉलीवुड सितारों ने शानदार बताया है.

Ranveer Singh and Sara Ali Khan film Simmba gets Fabulous review from Bollywood Celebrity
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 11:31:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा आज 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिंबा ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. सिनेमाघरों में सिंबा के शो के लिए दर्शकों की भीड़ को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म धमाल मचाने की तैयारी है. सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इतना ही नहीं करण जौहर और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा को बॉलीवुड सितारों से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म सिंबा को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 स्टार दिए हैं.

जी हां रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को समीक्षकों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा इंडिया में 4020 स्क्रिन्स पर रिलीज रही है. इसके अलावा दुनिया भर में 963 स्क्रिन्स पर रिलीज हो रही है. कुल मिलाकर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा वर्ल्ड वाइड तौर पर 4983 सेक्रिन्स पर रिलीज हुई है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉओर्ड्स को धाराशाही करने के लिए तैयार है.

रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को तरण आदर्श ने भी काफी दमदार बताया है. सिंबा में लव, रोमांस, दमदार कहानी के साथ एक्शन का भी फुल डोज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सिंबा में सारा अली खान भी बेहद दमदार लुक में नजर आ रही हैं.

Simmba Movie Celeb Review:

https://twitter.com/karanjohar/status/1078504718375084032

Taran Adarsh on Simmba: रोहित शेट्टी के दमदार एक्शन के साथ रणवीर सिंह की कॉमेडी का तड़का है सिम्बा, पढ़े तरण आदर्श का फिल्म रिव्यू

Simmba Movie Review: दमदार कहानी, रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन का कॉकटेल है सारा अली खान और रणवीर सिंह की सिंबा

Tags