बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिंबा का पहला गाना आंख मारे रिलीज हो गया है. इस गाने पर सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें दरअसल ये गाना अरशद वारसी की फिल्म तेरे मेरे सपने का है जिसे रीक्रिएट कर सिंबा में सारा अली खान और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. ये गाना अपने दौर के सुपहिट गाने में से एक था और आज भी इस गाने का जबरदस्त चार्म है . सारा और रणवीर के फैंस को इस गाने पर उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री पसंद आ रही है. 1 घंटे में आंख मारे गाने को 45000 से अधिक लोगों ने देख लिया है. आंख मारे गाने में मीका सिंह, कुमार शानू के अलावा नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद का है. आंख मारे गाने के ऑरिजनल वर्जन को कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था.
बता दें रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सारा अली खान का आंख मारे गाने को जबरदस्त डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में सारा अली खान रणवीर सिंह के अलावा सोनू सूद, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, वृजेश हिरजी, आशुतोष राना, अजय देवगन, सिद्धार्थ जाधव, अरशद वारसी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.
सिंबा में रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. सारा अली खान का रोमांस उनको पुूरी तरह से बदल कर रख देता है. फिल्म के ट्रेलर में जैसा की देखने को मिला. दर्शकों को सिंबा का ट्रेलर काफी पसंद आया. फिल्म में एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. रोहित शेट्टी ने इससे पहले अजय देवगन के साथ सिंघम फिल्म बनाई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपर डूपर हिट साबित हुई और अब सिंबा से भी फैंस को कुछ उसी तरह की उम्मीद है. अब देखना होगा सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल दिखाती है.