नई दिल्ली : सिंगर आदित्य नारायण पिता बन गए (Singer Aditya Narayan becomes father)। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. आदित्य नारायण ने पिता बनने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर शेयर कर साझा की है। आदित्य अपने पोस्ट में लिखते है “मै बहुत खुश हूँ एक बेटी का पिता बनकर।”
आदित्य नारायण ने पिता बनने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर शेयर कर साझा की है। आदित्य अपने पोस्ट में लिखते है मै बहुत खुश हूँ एक बेटी का पिता बनकर। उनके पोस्ट शेयर करने के बाद बड़े-बड़े सेलब्स और उनके फैंस उन्हें पिता बनने की बधाइयाँ दे रहे है. मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी को ही प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था.
वैसे आपको ये बात मालूम नहीं होगी कि आदित्य नारायण को बेटियां बहुत पसंद है। और वे चाहते भी थे कि बेटी हो, और उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई है.
आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में कि बताया “हर कोई कह रहा था कि लड़का ही होगा मुझे. लेकिन दिल से मैं ये चाहता था कि मुझे लड़की हो. मुझे लगता है कि बेटी एक पिता के बहुत करीब होती हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे घर में एक लड़की ने जन्म लिया है. हम दोनों माता पिता बनकर काफी खुश हैं. जब मेरी पत्नी की डिलीवरी हो रही थी उस समय मैं वहीँ उनके साथ था.
मेरा मानना है केवल महिलाओं में ही बच्चे को दुनिया में लाने की पूरी ताकत होती है. मेरी पत्नी के लिए मेरा सम्मान अब और भी ज्यादा हो गया है. जिस समय एक माँ अपने बच्चे को जन्म देती है वो समय माँ के लिए बहुत नाजुक और कठिन होता है।
आदित्य नारायण ने बताया कि घर में नन्ही परी के आने से सब लोग बहुत खुश हैं. साथ ही उनके पिता उदित नारायण खुशी से झूम रहे हैं. वे छोटी परी को बार बार निहार रहे हैं. उनके पिता प्यार से बेटी को एंजेल कहते हैं. सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी 2020 में हुई थी। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल को माता पिता बनने की ढेर सारी बधाइयाँ।