बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में अब से महज कुछ ही घंटे बचे हैं. मंगलवार को इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में उनका संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका हर्शदीप कौर को संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. संगीत सेरेमनी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दीपिका रणवीर के संगीत कार्यक्रम को लेकर फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘कितना खूबसूरत दिन है.’
ऊपर दी हुई तस्वीर में हर्शदीप कौर के साथ उनके पति मनकीत सिंह नजर आ रहे हैं. हर्शदीप ने फोटो पोस्ट करने के महज कुछ ही मिनटों बाद ही इसे डिलीट कर दिया. अब इसे रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की शादी का अघोषित प्रोटोकॉल कहें या फिर कुछ और, हर्शदीप कौर का फोटो डिलीट करना तो बहुत कुछ कहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगीत सेरेमनी में हर्शदीप कौर ने कई गानों पर परफॉर्म किया. बताया जा रहा है कि उनके परफॉर्मेंस के दौरान दीपिका और रणवीर ने जमकर डांस भी किया.
बताते चलें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संगीत प्रेमी हैं और उन्होंने अपनी संगीत सेरेमनी और शादी को खास बनाने के लिए काफी इंतजाम किए थे/हैं. संगीत सेरेमनी में हर्शदीप कौर ने काला शा काला, गुर नाल इश्क मीठा जैसे गानों पर वहां मौजूद मेहमानों को खूब नचाया. बताया जा रहा है कि 14 और 15 नवंबर यानी दीपवीर की शादी वाले दोनों दिनों कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. खबरें तो यह भी आ रही है कि मंगलवार को दीपिका की मेहंदी के समय वह भावुक हो गईं और उनकी आंखें नम हो गईं. फिलहाल दीपवीर को 14 नवंबर का इंतजार है जब वह दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.