Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर मोनाली ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर मोनाली ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत खराब हो गई है. जानकारी के अनुसार, सिंगर को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मोनाली को फिलहाल कूच बिहार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Monali Thakur admitted to hospital
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 11:15:58 IST

मुंबई: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत खराब हो गई है. जानकारी के अनुसार, सिंगर को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वो हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि मोनाली ठाकुर की कंडीशन काफी सीरियस लग रही थी। उनकी टीम ने फौरन मेडिकल हेल्प मांगी और कुछ ही मिनटों में, एक एम्बुलेंस आ गई और सिंगर को तुरंत नजदीकी दिनहाटा उप जिला अस्पताल ले जाया गया। मोनाली को फिलहाल कूच बिहार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

सुर्खियों में रही सिंगर

आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले, मोनाली ठाकुर तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट को अचानक रोक दिया था, जिसमें उन्होंने स्टेज की अनुचित व्यवस्था सहित खराब प्रबंधन का अनौपचारिक बताया गया था। मोनाली ठाकुर को उस समय लगा था कि स्टेज की अनुचित व्यवस्था के कारण उन्हें चोट लग सकती है। उन्होंने कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों से माफी भी मांगी थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monali Thakur (@monalithakur03)

कैसे है तबियत?

वीडियो में मोनली कहती हुई नज़र आ रही थीं मैं निराश हूं कि मेरी टीम और मैं यहां परफॉर्म करने के लिए इतने उत्साहित थे, लेकिन हम बुनियादी ढांचे और उसकी स्थिति के बारे में बात नहीं करते। मोनाली ठाकुर ने आगे कहा था ये सब प्रबंधन की जिम्मेदारी है। मैंने उन लोगों से बार बार कहा था कि मैं यहां चोट लग सकती हूं। मेरे डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे। इसके बाद सिंगर ने परफॉर्मेंस को बीच में ही रोक दिया। वहीं मोनाली ठाकुर या उनकी टीम द्वारा अभी तक सोशल मीडिया पर कोई हेल्थ अपडेट शेयर नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आया मेल, 8 घंटे के अंदर अगर जवाब नहीं मिला तो…Kapil Sharma को मिली जान से मरने की धमकी!