Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lata Mangeshkar Passed Away: लता मंगेशकर जलते हुए नहीं देख सकता था ये एक्टर, आँखों में आँसू लिए घर को लौट आया

Lata Mangeshkar Passed Away: लता मंगेशकर जलते हुए नहीं देख सकता था ये एक्टर, आँखों में आँसू लिए घर को लौट आया

Lata Mangeshkar Passed Away नई दिल्ली : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बताया जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए मेरे लिए वो बहुत मुश्किल पल था। ये नार्मल फीलिंग नहीं थी. मेरा गला भर गया था. सच बताऊं तो उनकी चिता को अग्नि देने से […]

Rahul Vaidya
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2022 16:53:33 IST

Lata Mangeshkar Passed Away

नई दिल्ली : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बताया जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए मेरे लिए वो बहुत मुश्किल पल था। ये नार्मल फीलिंग नहीं थी. मेरा गला भर गया था. सच बताऊं तो उनकी चिता को अग्नि देने से पहले ही मैं वहां से चला आया था. क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख पाता हूँ। तो मैं वहां झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राहुल वैद्य अंतिम विदाई देने पहुंचे

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Late Lata Mangeshkar) के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में जो खालीपन छोड़ गई हैं, वो कभी नहीं भरेगा. सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी स्वर कोकिला के निधन से बहुत ज्यादा दुःखी हुए थे। सिंगर राहुल शिवाजी पार्क में लता दीदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. लेकिन उनकी चिता को अग्नि देने से पहले ही सिंगर वहां से चले गए थे।

Inkhabar

राहुल ने लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने साल 2013 में दिवंगत लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था. राहुल की कई बार लता मंगेशकर से फोन पर बात हुई थी. 6 फरवरी रविवार की सुबह लता मंगेशकर निधन हो गया था। स्वर्गीय लता मंगेशकर जैसी महान शख्सियत को खोने का गम हर संगीत से प्यार करने वाले को है।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Aishwarya Rai Bachchan Troll : अब ऐश्वर्या राय बच्चन ट्रोलर के निशाने पर आई, स्वर्गीय लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

First Phase Voting Tomorrow On 58 Seats: पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बंद, कल होगी 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग