Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के सिकंदर लुक को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री से आया ये रिएक्शन, ‘रेस 3’ फिल्म देखने की दिखी जबरदस्त बेताबी

सलमान खान के सिकंदर लुक को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री से आया ये रिएक्शन, ‘रेस 3’ फिल्म देखने की दिखी जबरदस्त बेताबी

Race 3 Celebrities Social Media Reactions: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 से अपना फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. फिल्म में सलमान सिकंदर के किरदार में नजर आएंगे. फैंस भी सलमान के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं फिल्म के बाकी कोस्टार्स भी सलमान खान उर्फ सिंकदर का पहला लुक शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Salman Khan pending projects: Estimated Rs 1000 crore riding on the convicted star
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 13:46:10 IST

मुंबई. सलमान खान की फिल्म रेस 3 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का मोशन टीजर पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें फिल्म का लोगो दर्शकों के साथ साझा किया गया था. अब फिल्म से सलमान खान का पहला लुक सामने आया है. सलमान खान फिल्म में सिकंदर का किरदार निभा रहे हैं. सलमान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फर्स्ट लुक को शेयर किया है इसके साथ ही उन्होंने लिखा- इस हफ्ते मिलता हूं रेस 3 की फैमिली से. मेरा नाम है सिंकदर सेल्फलेस ओवर सेल्फिश. यानी इस हफ्ते फिल्म रेस 3 से हर स्टार्स के कैरेक्टर्स के रोल का खुलासा होने वाला है जिसकी शुरूआत सलमान खान ने अपने नेगेटिव किरदार सिंकदर से कर दी है. पहले लुक के साथ ही सलमान खान को सोशल मीडिया पर फैंस और अपने कोस्टार्स से अच्छे रिएक्शन सुनने को मिल रहे है.

अनिल कपूर, जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह, रेमो डिसूजा और रमेश तौरानी ने सलमान के इस लुक को शेयर कर सिंकदर उर्फ सलमान की तारीफ की है. वहीं फैंस भी सलमान के इस लुक के बाद अब ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए काफी उत्सुक है. फिल्म रेस 3 को पहली बार डायरेक्टर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं तो रमेश तौरानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म रेस 3 सलमान खान के बैनर सलमान खान फिल्मस और टिप्स फिल्मस एंड म्यूजिक मिलकर बना रहे है. फिल्म की शूटिंग अबु धाबी और बैंकॉक में शूट हो रही हैं जहां एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जा रहे है. फिल्म के लिए सलमान खान ने पहली बार एक रोमांटिक गाना भी लिखा हैं जिसे सलमान पर ही फिल्माया जाएगा.

रेस 3 से सूट बूट में सामने आया सिकंदर सलमान खान का फर्स्ट लुक, कहा- इस हफ्ते मिलता हूं

Tags