Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Social Media Reaction On Kabir Singh Controversy: बॉक्स ऑफिस ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट है कबीर सिंह, अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी के बयान पर भिड़ा सोशल मीडिया

Social Media Reaction On Kabir Singh Controversy: बॉक्स ऑफिस ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट है कबीर सिंह, अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी के बयान पर भिड़ा सोशल मीडिया

Social Media Reaction On Kabir Singh Controversy: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है. जहां एक तरफ फिल्म कुछ लोग कबीर सिंह के किरदार को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. देखते-देखते यह मामला इतना गर्मा गया कि सोशल मीडिया पर लोगो आपस में भिड़ गए. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध की बातों को बकवास बताते हुए कहा कि कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आप उसे थप्पड़ मार सकते हो. संदीप के इस बयान कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. इस समय ट्वीटर पर #WeSupportSandeepReddyVanga ट्रेंड कर रहा है.

Kabir Singh Box Office Collection day 5
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2019 22:43:42 IST

बॉलावुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. कबीर सिंह ने 2019 की कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी कबीर सिंह अब तक 225 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जहां एक तरफ फिल्म में लोग शाहिद कपूर के कैरेक्टर को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग फिल्म में शाहिद के कैरेक्टर की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म में कबीर सिंह एक सनकी आशिक के किरदार में है जो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है, गर्लफ्रेंड के लिए एक्सट्रा पजेसिव रहता है और ब्रेक अप के बाद नशा भी करता है.

आपको बता दें कि फिल्म में एक सीन था जिसमें कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को थप्पड़ मारता है. फिल्म के इस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में फेमिनिस्टों का एक वर्ग फिल्म की काफी आलोचना कर कर रहा है. हाल ही में सोना महापात्रा ने शाहिद के किरदार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या आपको इस फिल्म में पुरुष प्रधान मानसिकता और महिलाओं से घृणा करने वाली प्रवृति नजर नहीं आई. सोना के बाद अब फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अर्जुन रेड्डी एक बुरी फिल्म थी और अब उसकी रीमेक. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसी महिला विरोधी फिल्म भी बहुत अच्छा कर रही है. कई बॉलीवुड स्टार, सिंगर्स ने भी इस फिल्म का विरोध किया.

फिल्म कबीर सिंह के किरदार पर लोगों कि नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने के बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने इस कंट्रोवर्सी पर बयान दिया है. एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध की बातों को बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है. संदीप रेड्डी का कहना है कि “जब आप किसी से प्यार करते हो गहराई से जुड़े होते हैं और आपके पास एक दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, एक दूसरे को किस करने की आजादी नहीं है, छूने की आजादी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि आपके बीच प्यार है. मुझे ये लगता है कि उन्होंने कभी दिल से प्यार किया ही नहीं है या प्यार को कभी फील ही नहीं किया है.” इस बयान के चलते फिल्म के डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यहां #KabirSingh की क्या गलती थी. जो लोग #WeSupportSandeepReddyVanga कह रहे हैं, ईमानदारी से डरते हैं कि आप जैसे लोग हमारे समाज में मौजूद हैं.

जहां एक तरफ फिल्म के डायरेक्टर को ट्रोल किया था तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं. जहां कई लोग प्यार में थप्पड़ मारने को गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार में थप्पड़ मारने को जायज भी कह रहे हैं. एक यूसर का कहना है कि “मैं निश्चित रूप से अपनी पत्नी को थप्पड़ मारूंगा अगर वह कुछ गलत कर रही है और वो भी यही करेगी जब मैं गलत होउंगा. यह व्यक्तिगत बंधन है जो हमें अपना बनाता है. यह नकारात्मक कैसे हो सकता है?” वहीं एक यूजर ने लिखा “थप्पड़ मारने में कुछ भी गलत नहीं है यह एक भावनात्मक कार्य है जो तब होता है जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं. 

https://twitter.com/bhagnapremikudu/status/1147878517159260160

https://twitter.com/Aravind63432805/status/1147900577768099840

Kabir Singh Director Sandeep Reddy On Slap Controvercy: कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने कहा- वो प्यार ही नहीं जिसमें एक-दूसरे को थप्पड़ न मार सकें

Social Media Reaction Memes On Union Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार 2 के पहले बजट से मिडिल क्लास का मूड ऑफ, सोशल मीडिया पर इन फनी मीम्स से जताई निराशा

Tags