Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोहा अली खान ने की पुष्टि, जल्द शुरू होगी मशहूर वकील राम जेठमलानी के बायोपिक की शूटिंग

सोहा अली खान ने की पुष्टि, जल्द शुरू होगी मशहूर वकील राम जेठमलानी के बायोपिक की शूटिंग

सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू,  रोनी स्क्रूवाला के साथ राम जेठमलानी की बायोपिक को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. पिछले साल जनवरी में इन्होंने अपनी इस फिल्म को बनाने का एेलान किया था जिसका फिलहाल टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.

राम जेठमलानी बायोपिक ( स्त्रोत गूगल)
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2018 16:24:33 IST

नई दिल्ली: राम जेठमलानी अपने बयानों पर बड़े क्लाइंट के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं.  देश के सबसे महंगे वकील में उनका नाम शुमार है. राम जेठमलानी की बायोपिक बनने जा रही है इस बात का खुलासा सोहाअली खान पहले ही कर चुकी हैं लेकिन अब उन्होंने बताया है कि अगले महीनें से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इस साल के अंत तक फिल्म के रिलीज होने की भी उम्मीद हैं.

सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू,  रोनी स्क्रूवाला के साथ को राम जेठमलानी की बायोपिक प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. पिछले साल जनवरी में इन्होंने अपनी इस फिल्म को बनाने का एलान किया जिसका फिलहाल टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में देरी हो गई. मंगलवार  को एक इवेंट के दौरान जब सोहा अली खान से इस प्रोजेक्ट पर बात गई तो उन्होंने बताया, ‘हां हम राम जेठमलानी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इस साल फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा. हम जल्द ही फिल्म के कलाकारों का चयन करेंगे. ‘ 

बता दें इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्मों भी बहार सी आ गई है. अब बॉलीवुड स्टार्स इन फिल्मों को साइन भी कर रहे हैं और किसी की बायोपिक पर बनने वाली फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही हैं. तो इंतजार कीजिए राम जेठमनाली की जिंदगी पर बनने वाली इस फिल्म का जो जल्द ही बड़े पर्दे पर देगी दस्तक. 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की ये फोटो

सलमान खान के बाद रेस 3 से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस का लुक, हाथ में गन थामे जेसिका आईं नजर

https://www.youtube.com/watch?v=x3bJeJDgRJQ

Tags