Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan: शाहरुख के प्रशंसकों को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या है पूरा मामला

Shahrukh Khan: शाहरुख के प्रशंसकों को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का जन्मदिन मनाने के लिए मन्नत गए कुछ फैंस को अपने मोबाइल फोन से हाथ धोना पड़ गया. हालांकि 2 नवंबर को अभिनेता शाहरुख खान का जन्मदिन था और उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर खड़े थे. इस अवसर पर हजारों लोगों […]

Shahrukh Khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 12:49:23 IST

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का जन्मदिन मनाने के लिए मन्नत गए कुछ फैंस को अपने मोबाइल फोन से हाथ धोना पड़ गया. हालांकि 2 नवंबर को अभिनेता शाहरुख खान का जन्मदिन था और उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर खड़े थे. इस अवसर पर हजारों लोगों की भीड़ थी और सबकी आंखें मन्नत की छत पर ही थी.

Happy Birthday SRK: किसी ने चांद पर खरीदा प्लॉट तो किसी ने 'मन्नत' में लगा  दी छलांग, किंग ऑफ रोमांस के हैं ऐसे दीवाने फैंस | Jansatta

पुलिस में मामला दर्ज

बता दें कि इसका पूरा फायदा चोरो ने उठाया और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि जब ‘मन्नत’ के बाहर जमा हुए फैंस के 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हुए है. हालांकि चोरों ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए वहां जुटी भीड़ का भरपूर फायदा उठाया है. बता दें कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो गई है.

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि चोर अक्सर ऐसे अवसर की तलाश में रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर चोर दर्शकों की भीड़ का हिस्सा बनकर धक्कामुक्की और शोर-शराबे का फायदा उठाकर लोगों के कीमती सामान गायब कर देते हैं. हालांकि इन सब मामलों के साथ ही एक्टर ने अपने जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाया है.

नीतीश के बयान से कांग्रेस में हलचल! खरगे ने बिहार सीएम को किया फोन