Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लवयात्री फिल्म के गाने छोगाड़ा तारा पर सोनाक्षी सिन्हा का मजेदार डांस देख छूट जाएगी हंसी

लवयात्री फिल्म के गाने छोगाड़ा तारा पर सोनाक्षी सिन्हा का मजेदार डांस देख छूट जाएगी हंसी

दबंग सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री की छगाड़ा चैलेंज पूरा करते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है. सोनाक्षी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

sonakshi-sinha-doing-chogada-challenge
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 15:49:38 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़ी चीजें शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री का सॉन्ग छोगाडा तारा पर फनी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में सोनाक्षी छोगाड़ा चैलेंज को पूरा करती हुई सेल्फी ऐप से अपने कई तरह के सिंबल में डांस करती नजर आ रही हैं. सोनाक्षी के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोनाक्षी के फनी डांस की जमकर तारिफ कर रहे हैं. बता दें कि, सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Kyuki self love naam ki bhi cheez hoti hai, i express mine with dance and just by being my crazy self’. वहीं सोनाीक्षी ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री को लेकर ऑल द बेस्ट भी बोला है. सोनाक्षी ने कुछ घंटे पहले ही वीडियो शेयर किया है और अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक किया जा चुका है.

सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग में बिजी हैं इसके अलावा खबर है कि, सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के साछ दबंग 3 में भी नजर आने वाली हैं. सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले सोनाक्षी ने मालदीव विकेशन की फोटो शेयर की थी जिसे काफी पसंद किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BodsNIfH_gn/?hl=en&taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BoPQLVKnjcr/?hl=en&taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BoVqbC2noKh/?hl=en&taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BnDYTHQn6DK/?hl=en&taken-by=aslisona

https://www.instagram.com/p/BmP8eoxH4U-/?hl=en&taken-by=aslisona

सलमान खान की रज्जो सोनाक्षी सिन्हा ने पानी में दिया गजब का सेक्सी पोज

जानिए सोनाक्षी सिन्हा की फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में दिलचस्प पहलू

Tags