मुंबई: स्टार्स कई बार आपस में ही एक-दूसरे के लिए कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो उनके दिल को छू जाता है. खास बात यह है कि उन्हें खुद को भी पता नहीं होता कि उन्होंने किस तरफ दूसरे का दिल दुखाया है. कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ. सोनम कपूर ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा से माफी मांगी है, हालांकि उन्हें खुद नहीं पता है उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे सोनाक्षी का दिल दुखा है.
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नेहा धूपिया के शो ‘Vogue BFFs’ के सेट पर पहुंचीं. शो के दौरान नेही धूपिया ने जब सोनाक्षी सिन्हा से सवाल पूछा कि क्या कभी आपको किसी ने एटिट्यूड दिखाया है तो इस पर जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने सोनम कपूर का नाम लिया. सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि सोनम कपूर ने उन्हें एक बार काफी एटिट्यूड व टशन दिखाया था. सोनाक्षी ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि सोनम का यह एटिट्यूड बेवजह था. शो के दौरान दिए गए सोनाक्षी सिन्हा के इस बयान पर सोनम कपूर ने ट्विटर पर उनसे माफी मांगी है.
सोनम कपूर ने सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा को टैग करते हुए लिखा है कि सोनाक्षी मैं हमेशा से ही तुम्हारी लिए नर्म रही हूं. सोनम कपूर ने आगे यह भी लिखा हा कि याद नहीं मैंने कब तुम्हें एटिट्यूड दिखाया है! यदि तुम्हें ऐसा लगा हो तो मुझे माफ करना. वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा ने सोनम कपूर के इस ट्विट का जवाब बड़े प्यार से देते हुए उनके बयान को सीरियस न लेने की सलाह दी है, साथ ही सोनम को बहुत सारा प्यार भी दिया है.
Thanks @ManishMalhotra ❤️?@sonakshisinha sona I’ve always been warm towards you , don’t remember showing you attitude! If you feel that way I’m sorry! ❤️❤️❤️ https://t.co/VyLjIbA99W
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 10, 2018
https://twitter.com/sonakshisinha/status/962290672752562177
सोनाक्षी सिन्हा को कभी उनके मोटापे के लिए किया गया था ऐसा कमेंट जिसका 8 साल बाद निकला दर्द
अक्षय कुमार की PadMan पाकिस्तान में बैन, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बताया अपनी संस्कृति के खिलाफ