Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनते ही अक्षय कुमार तुंरत पहुंचे न्यूयॉर्क, अभिनेत्री से की मुलाकात

सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनते ही अक्षय कुमार तुंरत पहुंचे न्यूयॉर्क, अभिनेत्री से की मुलाकात

Sonali Bendre Cancer: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की हाई ग्रेड कैंसर की खबर सुनते ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उनसे मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे. अक्षय कुमार ने सोनाली से मुलाकात की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. बता दें अक्षय कुमार ऑन स्क्रीन कई फिल्में साथ में कर चुके हैं. कीमत, अंगारे, तराजू जैसी कई फिल्म दोनों सितारों ने साथ में की है.

Sonali Bendre Cancer
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2018 09:16:04 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के फेसम एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने फैंस बताया कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर हो गया है जिसके चलते वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क आई हुई हैं. इस बीच जैसे ही यह खबर सामने आई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर उनका हाल जानना चाहा और उन्हें इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए हिम्मत दी. वहीं बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जैसे ही इस खबर को सुना वह खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत फ्लाइट पकड़ कर सोनाली बेंद्रे से मिलने न्यूयॉर्क पहुंच गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय बुधवार को ही सोनाली बेंद्रे से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं की सोनाली एक फाइटर हैं. भगवान उन्हें वापस बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करे. इससे पहले करण जौहर, पूनम पांडे, अनिल कपूर, सोनम कपूर और कई सितारों ने सोनाली के जल्द सही होने की कामना की और सोनाली को इस बीमारी से लड़ने के लिए हिम्मत दी. बता दें अक्षय कुमार ऑन स्क्रीन कई फिल्में साथ में कर चुके हैं. कीमत, अंगारे, तराजू जैसी कई फिल्म दोनों सितारों ने साथ में की है.

सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर, बता दें बुधवार दोपहर अचानक सोनाली बेंद्रे ने पोस्ट के जरिए अपनी खतरनाक बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान अब उन्हें पता चला कि जिस दर्द से वह गुजर रही थीं वह हाई ग्रेड कैंसर की पीड़ा थी. मुझे मेरे इस मुश्किल समय में मेरे परिवार और करीबी दोस्त ने खूब साथ दिया. डॉक्टर ने मुझे न्यूयॉर्क रहने की ही सलाह दी. हालांकि मैं बहुत आशावादी हूं इसीलिए मैं इस मुश्किल सफर को तय करने के लिए तैयार भी हूं. सोनाली बेंद्रे के इस इमोशनल पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भी सोनाली ट्रेंड करने लगा था.

Sonali Bendre Cancer: कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे को इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज शो में हुमा कुरैशी ने किया रिप्लेस

Sonali Bendre Cancer: सोनाली बेंद्रे के हिट 10 गाने- अकेली ना बाजार जाया करो और ओ बिजुरिया टॉप पर

Sonali Bendre Cancer: क्या है हाई ग्रेड कैंसर जिससे जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ?

Tags