Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonali Bendre on Her Cancer Surgery: सोनाली बेंद्रे ने सुनाई कैंसर से जंग की कहानी, बोलीं- परिवार और फैंस ने मिली ताकत

Sonali Bendre on Her Cancer Surgery: सोनाली बेंद्रे ने सुनाई कैंसर से जंग की कहानी, बोलीं- परिवार और फैंस ने मिली ताकत

Sonali Bendre on Her Cancer Surgery: कैंसर से जंग जीत चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक टीवी कार्यक्रम में कैंसर उनकी लड़ाई की दास्तां सुनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सोशल मीडिया के जरिए उनकी कहानी फैन्स के सामने रखेंगी.

Sonali Bendre on Her Cancer Surgery
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2019 19:48:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैंसर से जंग जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर करेंगी. सोनाली बेंद्रे का कहना है कि वे हमेशा अपनी जिंदगी पर नियंत्रण रखना चहती हैं यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर कैंसरी से साथ उनकी लड़ाई की कहानी साझा करेंगी. बता दें कि पिछले साल सोनाली बेंदे को कैंसर होने की जानकारी मिली थी इसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा था. न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर सोनाली पिछले साल दिसंबर में लौटी थीं. अब उनकी सेहत में काफी सुधार है और वे काम भी कर रही हैं.

सोनाली बेंद्रे ने एक टीवी शो के दौरान अपने कैंसर के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें उनकी फैमली से काफी सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से वे इस भयानक बीमारी से लड़ने में कामयाब रहीं. सोनाली ने कहा कि उनके पति गोल्डी बहल हर रोज उनका हौंसला बढ़ाते थे.

सोनाली बेंद्रे ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया में बताया तो उनके फैन्स ने जो मैसेज और दुआएं उनके लिए भेजी. उसी का असर था कि उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए ताकत मिली.

सोनाली बेंद्रे ने इस दौरान ये भी बताया कि कैंसर जैसे लाईलाज बीमारी से लड़ने के लिए कौन सी चीजे जरूरी हैं. उनका कहना था कि कैंसर से लड़ने के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका इलाज काफी महंगा होता है. ऐसे में इंश्योरेंस काफी जरूरी है.

सोनाली ने टीवी कार्यक्रम में ये भी बताया कि कई सारे लोग इस दौरान उनके पूछते थे कि आपका तो लाइफस्टाइल सही है फिर आपको कैंसर कैसे हुआ. तो ऐसे में मुझे कई बार ये ला कि मैंने क्या गलत किया है. लेकिन कभी भी आपको निगेटिव फील नहीं करना चाहिए और पूरी ताकत के साथ मुसीबत का सामना करना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/BuTFHn2h4bw/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Btc7nmpBr30/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BprW3dfHPdr/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bos7pBnhLfN/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BnqyxFblDaP/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BtneR99B1_9/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BtYgvIwhIis/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bs7_cHdhhkN/?utm_source=ig_web_copy_link

Tags