Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने की आशंका, शरीर पर चोट के कई निशान

सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने की आशंका, शरीर पर चोट के कई निशान

नई दिल्ली, सोनाली फोगाट की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी, उस समय गोवा के डीजीपी ने कहा था कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. हालांकि, पूरी बात पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने हो सकेगी. बीते दिन ही सोनाली का पोस्टमार्टम किया जाना था, लेकिन परिवाल वालों […]

Sonali Phogat postmortem
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 18:05:37 IST

नई दिल्ली, सोनाली फोगाट की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी, उस समय गोवा के डीजीपी ने कहा था कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. हालांकि, पूरी बात पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने हो सकेगी. बीते दिन ही सोनाली का पोस्टमार्टम किया जाना था, लेकिन परिवाल वालों की आपत्ति के चलते ये नहीं हो पाया था. दरअसल, परिवार वालों का कहना था कि जब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी तब तक पोस्टमॉर्टेम नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि, अब सोनाली फोगाट के परिवार ने पुलिस में धारा 302 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है. हालांकि, पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सोनाली की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में जहर देने की आशंका जताई गई है, साथ ही उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं.

सोनाली के परिवार ने लगाए ये आरोप

दिवंगत अभिनेत्री सोनाली फोगाट का परिवार पीए सुधीर सांगवान पर शक जता रहा है. सोनाली के भाई का कहना है कि सोनाली का जो फार्म हाउस है वहां से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क की चोरी हुई है. परिवार का कहना है कि जबतक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. वहीं खबरें ये भी हैं कि सोनाली की बहन रीमन चाहती हैं कि सुधीर सांगवान के खिलाफ जांच हो. सोनाली की बहन का कहना है कि उन्होंने सुधीर को 50 बार फोन किया लेकिन उसने किसी फोन का जवाब नहीं दिया और अंत में जब उसने फोन उठाया तो कहा कि सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है औऱ इतना कहते ही फोन काट दिया.

बेटी ने माँगा माँ के लिए न्याय

सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने भी अपनी मां के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप