Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Box Office Collection Day 8: सोनू की टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार, उम्मीद से ज्यादा कमाई का बना रही रिकॉर्ड

Box Office Collection Day 8: सोनू की टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार, उम्मीद से ज्यादा कमाई का बना रही रिकॉर्ड

सोनू की टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर रही है. ट्रेड एनलिस्ट को आंकड़ों को देखा जाए तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह के पहले दिन अनुष्का शर्मा की रिलीज हुई फिल्म 'परी' को टक्कर देते हुए नजर आई. तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि फिल्म परी ने पहले दिन लगभग 4.36 करोड़ रुपए की कमाई की.

sonu ke teetu ke sweety
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2018 15:39:44 IST

नई दिल्ली:  सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म के रिलीज हुए 1 हफ्ते से ऊपर हो गए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है. दर्शकों में इस मजेदार फिल्म को देखने का क्रेज जबरदस्त दिख रहा है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 8 दिन में ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने आठवें दिन 6.52 करोड़ रुपए की कमाई की इस तरह से फिल्म के आठ दिन की कमाई 51.77 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं सात दिन में फिल्म ने 45.94 करोड़ रुपए की कमाई की. 

सोनू की टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर रही है. ट्रेड एनलिस्ट को आंकड़ों को देखा जाए तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह के पहले दिन अनुष्का शर्मा की रिलीज हुई फिल्म ‘परी’ को टक्कर देते हुए नजर आई. तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि फिल्म परी ने पहले दिन लगभग 4.36 करोड़ रुपए की कमाई की.

 

बता दें कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को ‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूच, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत.  फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब देखना होगा ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में कमाई की रफ्तार इसी तरह से बरकरार रखती है या फिर अनुष्का शर्मा की परी इस पर भारी पड़ जाएगी. 

श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

 

 

 

Tags