Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से टक्टर नहीं लेना चाहती ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, 9 नहीं अब 23 फरवरी को होगी रिलीज

‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से टक्टर नहीं लेना चाहती ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, 9 नहीं अब 23 फरवरी को होगी रिलीज

सोनू की टीटू की स्वीटी की स्वीटी के मेकर्स का मानना है कि तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज होना फायदे का सौदा है जिसके चलते इन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. फिल्म के निर्देशक लव रंजन का कहना है, ‘हम हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जो बदलाव हुए हैं उससे पूरी तरह से अवगत हैं. मुझे नहीं लगता की बॉक्स ऑफिस पर 9 फरवरी को काफी भीड़ भाड़ हो, इसके चलते हमने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने में ही बेहतरी समझी.’

Sonu Ke Titu Ki Sweety
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2018 11:21:03 IST

मुंबई: पद्मावत ने अपनी रिलीज डेट 25 जनवरी क्या की पहले अय्यारी तो फिर पैडमैन ने फिल्म की रिलीजे डेट आगे बढ़ा दी. अक्षय कुमार से भंसाली ने निवेदन किया और अक्षय इसके लिए तैयार हो गए. सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी ने तो पहले ही पद्मावत से टक्कर ना लेना का फैसला कर लिया था अब ये दोनों फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. अब 9 फरवरी को सोनू की टीटू की स्वीटी भी रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के मेकर्स इन दोनों फिल्मों से टक्टर नहीं लेना चाहते जिसके चलते अब सोनू की टीटू की स्वीटी 23 फरवरी को रिलीज होगी.

सोनू की टीटू की स्वीटी के मेकर्स का मानना है कि तीन फिल्मों का एक साथ रिलीज होना फायदे का सौदा है जिसके चलते उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. फिल्म के निर्देशक लव रंजन का कहना है, ‘हम हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जो बदलाव हुए हैं उससे पूरी तरह से अवगत हैं. मुझे नहीं लगता की बॉक्स ऑफिस पर 9 फरवरी को काफी भीड़ भाड़ हो इसके चलते हमने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने में ही बेहतरी समझा.’

आपको बता दें ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन इस बार पर्दे पर रोमांस और ब्रोमांस की सीधी टक्कर लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा नजर आएंगे.  सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के दो बेहतरीन गानें में हनी सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. फिल्म का गाना दिल चोरी साडा हो गया और छोटे छोटे पैग हाल ही में रिलीज हुआ. हनी सिंह के आवाज में गाये गए ये गाने पार्टी सॉन्ग हैं जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक Leaked ! सलमान के बाद अब आमिर खान के साथ मचाएंगी धमाल

बिग बॉस की Ex- कंटेस्टेंट अर्शी खान करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के साथ आएंगी नजर

 

Tags