Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू निगम ने अपने गाने से करण जौहर की मां के बर्थडे में लगाया चार चांद, इन सितारों ने शिरकत

सोनू निगम ने अपने गाने से करण जौहर की मां के बर्थडे में लगाया चार चांद, इन सितारों ने शिरकत

Happy Hiroo johar 75 Birthday: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने मां हीरू जौहर का 75वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. पार्टी का आयोजन मुंबई के फाइव स्टार होटल में किया गया. पार्टी में करीना कपूर खान, रानी मुर्खजी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, श्वेता नंदा, काजोल और तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थी. सोनू निगम ने अपने गाने से पार्टी को और हसीन बनया.

sonu nigam perform at Karan Johar's mother hiroo johar's 75 birthday party, these bollyood celebrity came this bash
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 12:20:49 IST

मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने मां हीरू जौहर के बर्थडे पर दी शानादर पार्टी. करण जौहर ने मुंबई के 5 स्टार होटल में शानदार पार्टी रखी थी. हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर खान, रानी मुर्खजी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, श्वेता नंदा, काजोल और तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थी. जौहर फैमिली में यश और रूही के आने के बाद यह पहली बड़ी पार्टी की गई हैं. करण जौहर आपनी मां का 75वां जन्मदिन बहुत ही खास अंदाज में बनना चाहते थे. जिसके लिए करण ने तैयारी की. करण ने मां के लिए बहुत सारे सरप्राइज प्लान रखें और मां की पंसद नापसंद का पूरा ध्यान रखा.

सोशल मीडिया पर हीरु जौहर के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. करण जौहर की मां के बर्थडे पार्टी को और भी ज्यादा खास बनाया सोनू निगम ने. सोनू निगम ने अपने गाने से पार्टी में चार चांद लगा दिए. सोनू निगम ने ‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी’, ‘लग जा गले’ और ‘अजीब दास्तान है से’ जैसे गाने गाकर पार्टी का शानदार माहौल बना दिया.

बता दें कि करण जौहर अपनी मां के बहुत करीबी हैं. उन्होनें सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की हैं. करण और मां हीरू को फोटो बहुत ही क्यूट है. करण जौहर बॉलीवुड के सफल फिल्ममेकर हैं. साथ ही वह स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. करण जौहर जाह्नवी कपूर को इस साल फिल्म धड़क से लॉन्च कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BgeTuwwAUlM/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/BgeaiCRnD_A/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BgeadrcHmDJ/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BgdzUURH1YN/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bgc5jxGH70p/?taken-by=karanjohar

करण जौहर ने मां हीरू जौहर के 75वें बर्थडे पर शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक

Tags