Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonu Nigam Remark on Pakistan: सोनू निगम के विवादित बयान से मचा हड़कंप, कहा- काश! मैं पाकिस्तान

Sonu Nigam Remark on Pakistan: सोनू निगम के विवादित बयान से मचा हड़कंप, कहा- काश! मैं पाकिस्तान

Sonu Nigam remark on pakistan : मशहूर सिंगर सोनू निगम ने इंडस्ट्री पर सवाल खड़े करते हुए विवादित बयान दिया. सोनू निगम ने कहा कि काश, उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में हुआ होता. एक समाचार वेबसाइट के इंटरव्यू में ये बात कही.

Sonu Nigam remark on pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2018 17:53:09 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादित बयान देने के चलते सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने कहा कि काश, उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में हुआ होता. उन्होंने ये बयान एजेंडा आजतक कार्यक्रम में दिया. जब उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गायकों को भारत में काम करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती जबकि म्यूजिक कंपनियां इंडियन सिंगर्स से पैसे वसूलती है.

समाचार वेबसाइट आजतक के कार्यक्रम में सिंगर सोनू निगम ने इस विषय पर बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय सिंगर्स से म्यूजिक कंपनियां पैसे वसूलती है जिसे लेकर कभी कभी उन्हें लगता है कि उन्हें पाकिस्तान का होना चाहिए था. क्योंकि पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ इंडियन म्यूजिक कंपनियां ऐसा व्यवहार नहीं करती. संगीत कंपनियों को लेकर सोनू निगम ने तीखा हमला बोला.

उदाहरण देते हुए सोनू निगम ने बताया कि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उन्हें यहां गाना गाने के लिए पैसे अदा नहीं करने पड़ते. हमारे यहां कुछ उल्टे नियम है. उन्होंने कहा कि मुझ पर यकीन न हो तो इंडस्ट्री में किसी से भी पूछा लेना कि मेरे कहे में कितना सच है. इसी वजह से नए गाने इंडस्ट्री में अच्छे नहीं आ रहे हैं. इन दिनों केवल रीमिक्स पर रीमिक्स सॉन्ग्स आ रहे हैं.

Happy Birthday Sonu Nigam: तेरा मिलना, अब मुझे रात दिन से लेकर दीवाना तक सोनू निगम के 10 बेहतरीन गाने

Ananya Pandey Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन संग घूमती दिखीं अनन्या पांडे तो फैंस के दिमाग की बजने लगी घंटी

Tags