Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुणे कॉन्सर्ट से पहले दर्द से कराहते नजर आए Sonu Nigam, बोले- जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन, वायरल वीडियो

पुणे कॉन्सर्ट से पहले दर्द से कराहते नजर आए Sonu Nigam, बोले- जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन, वायरल वीडियो

मशहूर सिंगर सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि हाल ही में पुणे में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के पैरो में कुछ कदर दर्द शुरू हो गया कि उनके लिए परफॉर्मेंस देना तो दूर की बात बल्कि चलना भी मुश्किल हो गया। सिंगर ने कहा, "ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभी हुई हो.

Sonu Nigam, Sonu Nigam Pune concert, In Pain
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 09:52:45 IST

मुंबई: मशहूर सिंगर सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं और वह लगातार अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए देश-विदेश में कॉन्सर्ट करते रहते हैं। हालांकि हाल ही में पुणे में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के पैरो में कुछ कदर दर्द शुरू हो गया कि उनके लिए परफॉर्मेंस देना तो दूर की बात बल्कि चलना भी मुश्किल हो गया। लेकिन ऐसा क्यों हुआ और क्या सोनू निगम परफॉर्मेंस कर पाए, आइए जानते है.

मुश्किल हुआ परफॉर्म करना

पुणे में अपने शो से पहले ही सोनू निगम के पैर में भयानक दर्द शुरू हो गया था, जिससे उनके लिए स्टेज पर जाना और परफॉर्म करना बेहद मुश्किल हो गया। हालांकि उन्होंने दर्द को नजरअंदाज करते हुए अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सोनू निगम ने बताया कि शो से पहले दर्द इतना बढ़ गया था कि वह चल भी नहीं पा रहे थे।

वीडियो में सोनू निगम स्ट्रेचिंग करते और दर्द से कराहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दर्द को कम करने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बावजूद इसके, उन्होंने खुद को संभाला और मंच पर जाकर परफॉर्म किया। दर्शकों को उनकी परेशानी का अंदाजा तक नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ गाना गाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था

परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन था, लेकिन सब मैनेज हो गया। शो शानदार रहा और मुझे खुशी है कि मैं अपने फैंस को निराश नहीं कर पाया। जब लोग आपसे उम्मीद करते हैं, तो उन्हें निराश करना सही नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभी हुई हो, जरा सा हिलने पर दर्द और बढ़ जाता था। लेकिन सरस्वती मां की कृपा से सब ठीक हो गया।”

सोनू निगम के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए और कमेंट्स के जरिए उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “सर, कृपया अपना ध्यान रखें,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “जिन्हें जनता का प्यार और महादेव का आशीर्वाद मिला हो, वे कभी हार नहीं मानते।”

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी मामले में हुई FIR दर्ज