Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sooryavanshi shooting started: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की शुरू हुई शूटिंग, टीम के साथ गोवा पहुंचे रोहित शेट्टी

Sooryavanshi shooting started: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की शुरू हुई शूटिंग, टीम के साथ गोवा पहुंचे रोहित शेट्टी

Sooryavanshi shooting started: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और वो अपनी टीम के साथ गोवा पहुंच चुके हैं. रोहित शेट्टी ने एक फोटो शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है.

akshay kumar Sooryavanshi shooting started
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2019 14:28:57 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली. रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. रोहित शेट्टी कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्मे बनाने में उस्ताद हैं. उनकी अगली फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान हो गया है इस खबर से तो आप वाकिफ ही होंगे अब उस फिल्म की शूटिंग शुरू  होने जा रही हैं. जी हां रोहित शेट्टी अपनी टीम के साथ गोवा पहुंच गए हैं यहां फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. और इस फिल्म में वो एटीएस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. 

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दोनों के ही फैंस खासे उत्साहित हैं. रोहित शेट्टी ने जो अपनी टीम की फोटो शेयर की है उसमें अक्षय कुमार नजर नहीं आ रहे हैं इसका मतलब ये है कि अक्षय कुछ दिनों बाद टीम के साथ जुड़ेंगे. हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपने एक बयान में ये साफ कर दिया था कि सूर्यवंशी किसी भी तमिल फिल्म का रीमेक नहीं है. सूर्यवंशी अपनी एक अलग कहानी के साथ रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर नजर आएंगी ऐसी चर्चा भी जोरों पर है. अक्षय और सोनम इससे पहले फिल्म पैडमैन में नजर आ चुके हैं. 

सूर्यवंशी में रणवीर सिंह और अजय देवगन केमियो करते नजर आएंगे. आपको बता दें अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने वाली है. फिल्म केसरी में अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे तो वहीं हाउफुल 4 में भी उनका कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म मिशन मंगल में भी दिखाई देंगे. अक्षय कुमार इस साल काफी व्यस्त रहने वाले हैं. अब सूर्यवंशी की शूटिंग भी वो शुरू करने जा रहे हैं. 

Akshay Kumar Sonam Kapoor Sooryavanshi: पैडमैन के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर करेंगी रोमांस ! 

Akshay Kumar Sooryavanshi: क्या तमिल फिल्म का रीमेक है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Tags