Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhanush: उस्ताद इलैयाराजा की बायोपिक में लीड रोल में दिखेंगे धनुष, जानें कब देगी दस्तक

Dhanush: उस्ताद इलैयाराजा की बायोपिक में लीड रोल में दिखेंगे धनुष, जानें कब देगी दस्तक

मुंबई: साउथ अभिनेता धनुष बिल्कुल अलग अवतार में अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि एसआईआर में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के दौरान अभिनेता अपनी बायोपिक में संगीत उस्ताद इसाइगनानी इलैयाराजा की किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए है. मीडिया ख़बरों के अनुसार […]

Dhanush:
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 11:14:21 IST

मुंबई: साउथ अभिनेता धनुष बिल्कुल अलग अवतार में अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि एसआईआर में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के दौरान अभिनेता अपनी बायोपिक में संगीत उस्ताद इसाइगनानी इलैयाराजा की किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए है. मीडिया ख़बरों के अनुसार फिल्म 2024 में फ्लोर पर जाने वाली है. हालांकि अभिनेता धनुष ने अपनी बायोपिक में संगीत उस्ताद इलैयाराजा की किरदार निभाने का दावा किया है.

BREAKING: Dhanush to play the lead in the biopic of LEGENDARY music maestro  Ilaiyaraaja : Bollywood News - Bollywood Hungama

कब दस्तक देगी फिल्म

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष अपनी बायोपिक में इसाइगनानी इलैयाराजा का किरदार निभाएंगे. हालांकि फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने वाली है और 2025 में रिलीज होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होने की संभावना है क्योंकि ये भारत के संगीत दिग्गजों में से एक के बारे में है और इसमें बेहद प्रतिभाशाली धनुष ने भूमिका निभाई है.

ये धनुष की पहली बायोपिक है. जिसमें धनुष नजर आने वाले है और ये एक प्रतिष्ठित भूमिका है. हालांकि उन्होंने ने कहा था कि इलैयाराजा के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हैं और मुझे लगता है कि ये किरदार निश्चित रूप से उन्हें कुछ पुरस्कार दिलाने वाले है. बता दें कि इलैयाराजा पद्म विभूषण और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता हैं. बता दें कि उन्होंने 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वो 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता भी हैं. हालांकि वो अरुण माथेश्वरण के द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ में नजर आने वाले है. बता दें कि फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन और शिवराज कुमार भी हैं और ये फिल्म 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. साथी धनुष को शेखर कम्मुला की फिल्म के लिए भी चुना गया है. जिसका अस्थायी नाम D51 है और इसमें रश्मिका मंदाना भी शामिल हैं.

Bollywood: शादी के बंधन में अभी तक नहीं बंधी हैं ये अभिनेत्रियां, फैंस भी कर रहे इनकी शादी का इंतजार