Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ की इस अभिनेत्री ने कभी नहीं किया मेकअप, फिर भी कहलाती है साउथ कि ब्यूटी क्वीन

साउथ की इस अभिनेत्री ने कभी नहीं किया मेकअप, फिर भी कहलाती है साउथ कि ब्यूटी क्वीन

बेंगलुरु, साउथ मूवीज देखना दर्शक बहुत पसंद किया करते हैं, साउथ मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा खासा होता है. चाहे फिल्म केजीएफ हो ,बाहुबली हो या आर.आर.आर हो, सभी फिल्मों ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। फिल्मों में मेकअप करना बहुत जरुरी होता है तभी तो फिल्म में दीपिका पादुकोण […]

Sai Pallavi No makeup.jepg
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2022 20:04:50 IST

बेंगलुरु, साउथ मूवीज देखना दर्शक बहुत पसंद किया करते हैं, साउथ मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा खासा होता है. चाहे फिल्म केजीएफ हो ,बाहुबली हो या आर.आर.आर हो, सभी फिल्मों ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। फिल्मों में मेकअप करना बहुत जरुरी होता है तभी तो फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक अपनी फिल्मों में मेकअप के साथ नजर आती हैं, लेकिन साउथ की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो सिंपल दिखना ही पसंद करती हैं और मेकअप पर ज्यादा जोर नहीं देती हैं। इसी में से एक हैं साई पल्लवी, वो फिल्मों में भी बहुत कम मेकअप का इस्तेमाल किया करती हैं।

अपनी सादगी से जीता दर्शको का दिल

अभिनेत्री साई पल्लवी साउथ की जाने – माने कलाकारों में शुमार हैं। उनकी एक्टिंग को दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं। हम उनकी फिल्मों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितना कम मेकअप करती हैं और उनका यहीं अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आता हैं। साई पल्लवी ज्यादा मेकअप में विश्वास नहीं रखती हैं. यही कारण हैं कि वह सिनेमा प्रेमियों के बीच लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। साई पल्लवी ने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया हैं और एक्ट्रेस को मेकअप करना पसंद ही नहीं है. उनका कहना है कि जो बात नेचुरल रहने में है वो किसी में नहीं।

अभिनेत्री ने ठुकराया ब्यूटी विज्ञापन

साई पल्लवी किसी भी तरह की ब्यूटी क्रीम्स पर भरोसा नहीं करती हैं. इस बात का अंदाजा तब लगाया गया जब साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया था. बता दें उन्हें इस विज्ञापन के लिए उन्हें 2 करोड़ रूपये मिल रहे थे. उनके फैंस भी उनके इस फैसले से बहुत खुश हुए थे। भले ही साई पल्लवी मेकअप से दूर रहती हैं लेकिन फिर भी वो अपने फैंस के दिलों में हमेसा राज करती हैं इसीलिए तो साउथ इंडस्ट्री में उन्हें ब्यूटी क्वीन के तमगा से सम्मानित भी किया गया हैं.साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्रेमम से की थी और इस फिल्म में उनकी ख़ूबसूरती और उनकी एक्टिंग को फैंस ने बहुत प्यार दिया था।

 

ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे