Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Deol के संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने दिए पोज

Karan Deol के संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने दिए पोज

मुंबई: करण देओल 18 जून को अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 12 जून को उनका संगीत फंक्शन था, इस बीच सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल की खास बॉन्डिंग नजर आईं है. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं […]

Karan Deol Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 13:57:24 IST

मुंबई: करण देओल 18 जून को अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 12 जून को उनका संगीत फंक्शन था, इस बीच सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल की खास बॉन्डिंग नजर आईं है.

Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

बता दें कि सनी देओल के लाडले बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से इंगेजमेंट कर ली है और अब दोनों बेहद जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इतना ही नहीं दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और धर्मेंद्र का घर भी फूलों और लाइटों से सज गया है.

Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

वहीं कल सोमवार (12 जून) को करण देओल और दृशा आचार्य का संगीत फंक्शन था और इस बीच देओल भाई की बॉन्डिंग नजर आई. साथ ही सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने कैमरे के सामने कई पोज भी दिए.

Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सनी देओल नैवी ब्लू शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए. वहीं छोटे भाई बॉबी देओल फुल फॉर्मल ऑउटफिट पहनें दिखें. एक्टर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने करण देओल की संगीत फंक्शन में पहुंचे. वहीं एक्टर अभय देओल ब्लैक टीशर्ट पर कैमोफ्लाज वेस्ट कोट और ब्लैक जीन्स में पोज़ देते नजर आए.

Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

इस फंक्शन से तीनों भाइयों की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं.

Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी करेंगे.

 

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें