मुंबई : 17 जनवरी का दिन फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए खास होने वाला है। इस दिन 99 रुपये में कई फिल्में थिएटर में देखने का शानदार मौका है। इस शुक्रवार यानी 17 जनवरी को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस दिन देश के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएंगी।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 99 रुपये में देख सकते हैं. लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए सिनेमा लवर डे मनाया जाता है. साल 2025 का पहला ‘सिनेमा लवर डे’ 17 जनवरी को मनाया जाएगा, इस दिन दर्शकों को कम दाम में बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने का अवसर मिलता है.
17th jan, #emergency day ?? pic.twitter.com/71dWpvnGGk
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 16, 2025
इस खास दिन पर कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही उठाई है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाल नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को आप सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।
इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी उसी शुक्रवार को रिलीज होगी। ऐसे में लोगों को इन फिल्मों को पहले ही दिन सिर्फ 99 रुपये में देखने का शानदार मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें :-