Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराया, रात 9 बजे हो चुकी थी मौत मगर 1 बजे पहुंचाया गया अस्पताल

श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराया, रात 9 बजे हो चुकी थी मौत मगर 1 बजे पहुंचाया गया अस्पताल

अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का मामला गहराता जा रहा है. दरअसल अब मीडिया में खबर आ रही है कि श्रीदेवी की मौत भारतीय समयअनुसार रात 9 से 9:30 बजे के बीच हो गई थी जबकि पुलिस को 11:30 बजे सूचना दी गई. वहीं रात 1:30 बजे दुबई के राशिद अस्पताल ने श्रीदेवी की मौत की खबर की पुष्टि की.

Shridevi death
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2018 14:45:54 IST

नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि श्रीदेवी की मौत भारतीय समयअनुसार रात 9 से 9:30 बजे के बीच हो गई थी जबकि पुलिस को 11:30 बजे सूचना दी गई. वहीं रात 1:30 बजे दुबई के राशिद अस्पताल ने श्रीदेवी की मौत की खबर की पुष्टि की. क्योंकि दुबई का टाइम भारत से 1:30 घंटा पीछे है इसलिए दुबई में श्रीदेवी की मौत शाम 7:30 बजे हो गई थी. वहीं दुबई पुलिस को रात 9:30 बजे सूचित किया गया और फिर रात 11:30 बजे राशिद अस्पताल ने कनफर्म किया कि श्रीदेवी की मौत हो चुकी है.

अब सवाल ये उठ रहा है कि जब भारतीय समयअनुसार रात 9 से 9:30 के बीच श्रीदेवी की मौत हो गई थी तो फिर पुलिस को 11:30 बजे पुलिस को सूचना क्यों दी गई? माना जा रहा है कि पुलिस को दो घंटे देरी से दी गई सूचना ही दुबई पुलिस को खटक रही है. सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत से जुड़ी छानबीन के मामले में मंगलवार को बोनी कपूर से भी पूछताछ की जा सकती है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अर्जुन कपूर भी दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

गौरतलब है कि बॉलीवुड में एक से एक बड़ी फिल्में करने वाली मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी की रात दुबई के होटल में मौत हो गयी. इनकी मौत पर सस्पेंस बरकरार है. पहले मीडिया में बताया जा रहा था कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट व दिल का दौरा आने की वजह से हुई थी. हालांकि फॉरेसिंक रिपोर्ट्स में इसे एक्सीडेंटल मौत कही गई. बता दें श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करनी पहुंची थी.

श्रीदेवी का आखिरी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, हार्ड कौर के गाने पर रैप करती नजर आ रहीं हैं चांदनी

सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत से जोड़ा दाऊद इब्राहिम कनेक्शन, ट्विटरबाजों ने जमकर लिए मजे

श्रीदेवी ही नहीं देव आनंद और महमूद समेत ये हैं वो सितारे जिनकी विदेश में हुई मौत

 

Tags