Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिला सम्मान

Alia Bhatt: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिला सम्मान

नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे दिल्ली पहुंच चुके हैं. बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान पहले ही हो गया था. हालांकि दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. बता दें कि आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, […]

Alia Bhatt:
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2023 12:31:10 IST

नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे दिल्ली पहुंच चुके हैं. बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान पहले ही हो गया था. हालांकि दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. बता दें कि आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन से लेकर संजय लीला भंसाली को नेशनल अवॉर्ड मिला. इस अवसर से आलिया भट्ट की जो तस्वीरें सामने आई है, उसे देख हर किसी की निगाहें थम-सी गई हैं.

Alia Bhatt Wears Her Wedding Saree at the 69th National Film Awards,  Bollywood Latest News in Hindi Newstrack Aaj ki Taza Khabar | 69th National  Film Awards: अपनी शादी की साड़ी पहन

शादी की साड़ी पहने लेने गई अवार्ड

अभिनेत्री आलिया भट्ट को यूं शादी की साड़ी पहनें देख फैंस ने भी उनकी बहुत तारीफ की है. बता दें कि एक यूजर ने कहा कि ऐसा सिर्फ आलिया ही कर सकती थीं तो एक ने कहा कि आलिया बहुत समझदार हैं. जो समझती हैं कि इस बड़े मौके पर बड़ी यादों को लेकर कैसे सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें कि आलिया की इस खूबसूरती के पीछे का राज उनकी साड़ी बताई जा रही है. हालांकि आलिया ने वही साड़ी पहनी है, जो उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. इस अवसर पर अभिनेत्री अपने पति रणबीर कपूर संग स्पॉट हुई हैं.

बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि वो कभी भी संजय लीला भंसाली को नहीं भूल सकती हैं क्योंकि वो उनकी वजह से ही आज इस मुकाम पर हैं.

National Awards 2023: जानें किन-किन सितारों को नेशनल अवॉर्ड से किया गया सम्मानित