Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Promo: स्त्री के मजेदार प्रोमो में श्रद्धा कपूर ने दिया इशारा राजकुमार राव बनेंगे उनका अगला निशाना

Stree Promo: स्त्री के मजेदार प्रोमो में श्रद्धा कपूर ने दिया इशारा राजकुमार राव बनेंगे उनका अगला निशाना

Stree Promo: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. स्त्री के इस डायलॉग प्रोमो में राजकुमार अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्त्री की आत्मा को बुलाने की कोशिश कर रहे है. 31अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म स्त्री की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में पहली बार राजकुमार और श्रद्धा एक साथ नजर आएंगे.

rajkummar rao stree new promo release
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2018 15:41:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अपनी अनोखी कहानी के लिए सुर्खियां बटोर रही स्त्री का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस डायलॉग प्रोमो में राजकुमार उर्फ विक्की अपनो दोनों दोस्तों के साथ स्त्री से सवाल करते नजर आ रहे है.

लेकिन क्यो वो उनके जवाब देगी इसके लिए दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा. प्रोमो में विक्की अपने दोस्तों के साथ बैठकर स्त्री की आत्मा को बुलाने की कोशिश कर रहे है. हाथ की आकार के बने पत्थर और साथ में रखे नींबू मिर्ची का टोटका रखे विक्की और उसके दोस्त स्त्री से सवाल पूछना शुरु करते है.

दोनों दोस्त दो रुपए और चाराना जैसा सवाल करते हैं जिसके बाद विक्की उन्हें रोकता है और कहता है हमारे पास 3 रुपीज वाला सवाल है. और फिर हाथवा जी से पूछता है क्या स्त्री का अगला शिकार इस कमरे में है. इस सवाल को सुनने के बाद कमरें में बैठे सभी डर के मारे कांपने लगते है और विक्की भी अपने दोस्तों का डराने के लिए चुंबक के सहारे हाथवा जी को टेबल के नीचे से उनकी तरफ घुमाता है. जिसके बाद सचमुच में हाथवी जी में आत्मा आती है और वो अपने आप चलकर विक्की उर्फ राजकुमार की तरफ बढ़ने लगता है.

Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: श्रद्धा कपूर के प्यार में दीवाने दिखे राजकुमार राव

Stree Song Milegi Milegi: स्त्री फिल्म का पहला गाना मिलेगी मिलेगी रिलीज, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की नजर आई जबरदस्त केमेस्ट्री

Tags