Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tejasvi-Karan holi : प्यार के रंगों में डूबी दिखी तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की होली

Tejasvi-Karan holi : प्यार के रंगों में डूबी दिखी तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की होली

Tejasvi-Karan holi  नई दिल्ली, Tejasvi-Karan holi  बिग बॉस शो के 15वें सीजन से चर्चा में आने वाली जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने भी पूरे बी टाउन और टेली वर्ल्ड के साथ होली मनाई. दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. जहां कपल पूरी तरह रंगों में डूबा दिखाई दे रहा है. संबंधित […]

Tejasvi-Karan holi :
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2022 19:59:08 IST

Tejasvi-Karan holi 

नई दिल्ली, Tejasvi-Karan holi  बिग बॉस शो के 15वें सीजन से चर्चा में आने वाली जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने भी पूरे बी टाउन और टेली वर्ल्ड के साथ होली मनाई. दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. जहां कपल पूरी तरह रंगों में डूबा दिखाई दे रहा है.

Inkhabar

टीवी के बाद भी प्यार बरक़रार 

टीवी के पसंदीदा कपल्स में से एक तेजस्वी और करण ने एक साथ अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. जहां दोनों को ही एक दूसरे के रंग में ज़्यादा डूबा हुआ देखा गया. दोनों सेलिब्रिटी ने बीच साइड लोकेशन पर अपना रंगों का त्योहार मनाया. जो की तस्वीरों में देखा जा सकता है. बता दें इस कपल की नज़दीकियां टेलीविज़न के बहुप्रचलित शो बिग बॉस से शुरू हुई. जहां टीवी पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखा जा सकता था. अब भी दोनों को असल जीवन में एक साथ काफी खुश देखा जा सकता है.

Inkhabar

बीबी 15 ख़त्म होने के बाद भी इस कपल का प्यार लगता है ख़त्म नहीं हुआ. दोनों की इन नज़दीकियों को देखते हुए कपल के प्रशंसक तो दोनों के शादी के जोड़े में बांधने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल दोनों की होली फोटोज काफी सुर्खियों में है. जहां दोनों को एक दूसरे के साथ कोजी होता देखा जा सकता है.

Inkhabar

इन तस्वीरों को करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के अगले दिन साझा किया है. तस्वीरों में कपल के अलावा उनके कुछ ख़ास दोस्तों को भी देखा जा सकता है. तस्वीरों से तो ऐसा लगता है कि दोनों ने अपनी इस होली को काफी ज़्यादा एन्जॉय किया.

Inkhabar

करण ने अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए इसे एक बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया जो उनके प्यार को जताता है. उन्होंने तस्वीरों के नीचे लिखा, ‘हां हां वो सबसे पहले मुझ पर रंग डालने में कामयाब रही.. आपको हमारी तरफ से होली की शुभकामनाएं!!” इस कैप्शन को देख कर तो यही लगता है कि तेजस्वी करण से ज़्यादा अपनी इस होली को लेकर एक्ससिटेड रहीं.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना