Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरी कल्चर को कहा खतरनाक, स्टार खुद में ब्रांड हैं

Suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरी कल्चर को कहा खतरनाक, स्टार खुद में ब्रांड हैं

नई दिल्लीः ‘कभी हां कभी ना’ की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोई भी मुद्दा हो सुचित्रा बेबाकी से अपनी राय देती हैं। पिछले दिनों उन्होंने बॉलीवुड में स्टारकिड्स के मशहूर दोस्त ओरहान अवात्रामणि यानी की ओरी को निशाना बनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। सुचित्रा […]

Suchitra Krishnamoorthi
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 13:29:29 IST

नई दिल्लीः ‘कभी हां कभी ना’ की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोई भी मुद्दा हो सुचित्रा बेबाकी से अपनी राय देती हैं। पिछले दिनों उन्होंने बॉलीवुड में स्टारकिड्स के मशहूर दोस्त ओरहान अवात्रामणि यानी की ओरी को निशाना बनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरी और बॉलीवुड के स्टार किड्स की पार्टी कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा, यह ओरी कल्चर काफी खतरनाक है। लोग पैसे खर्च करके बड़ी पार्टियों में अपनी शिरकत देते हैं। इन पार्टियों में शामिल होना आज स्टेटस सिंबल बन चुका है। बॉलीवुड के सितारे ये भूल चुके हैं कि वे खुद में एक ब्रांड हैं। उन्हें किसी और ब्रांड के बैग या कपड़े दिखा कर लाइमलाइट लेने की आवश्यकता नहीं है।

ओरी कल्चर ठीक नहीं है

सुचित्रा आगे लिखती हैं, मेरा एक निजी ट्रेनर था। वो कर्ज लेकर महंगे कपड़े और बैग खरीदता था। मैंने उससे पूछा कि ये सब क्यों कर रहे हो, इस पर उसका जवाब था, मेरा बेटा ओरी को फॉलो करता है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी के साथ पार्टी करने वाले अभिनेताओं के लिए आगे लिखा है, आज हमारी मीडिया भी आलिया भट्ट की एक्टिंग से अधिक उनके बैग और ड्रेस की चर्चा करता है। उनकी एक्टिंग और उनके कार्य की उतनी बात नहीं होती है ये सही नहीं है। बॉलीवुड का यह कल्चर सही नहीं है।

यह भी पढ़ें- http://UP News: मुजफ्फरनगर में नाले के किनारे पड़ी मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर लोगों के बीच मच गई अफरा-तफरी