Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के साथ देसी लुक में दिखीं सुहाना खान, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

शाहरुख खान के साथ देसी लुक में दिखीं सुहाना खान, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

शाहुरुख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली में एक शादी में शिरकत करने पहुंची. शादी में गुलाबी रंग के फ्लोरल लहंगे में देसी लुक में सुहाना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. एक फोटो में हॉट अंदाज में बैठी हुई वह शाहरुख के साथ भी नजर आ रही हैं.

सुहाना खान
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2018 19:37:32 IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो के कारण पॉपुलर रहने वाली अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी हालिया फोटो में दिल्ली में किसी रिलेटिव की शादी अटेंड करती दिखाई पड़ रही हैं. सुहाना के इंस्टाग्राम फैन क्लब द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में वे लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहने देसी अवतार में काफी हॉट लग रही हैं. शादी की ही एक फोटो में वे पिता शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में सुहाना का न्यूड मेकअप उनपर खूब जच रहा है. इसके अलावा एक अन्य फोटो में गुलाबी रंग का फ्लोरल लहंगा पहने वे अपना मेहंदी वाला हाथ दिखा रही हैं. जिसमें उन्होंने अपने माथे पर फूलों का बना मांग टीका लगाया हुआ है. खबर है कि सुहाना के इस खूबसूरत फ्लोरल लहंगे को अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने डिजाईन किया है. सीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लहंगे में सुहाना की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करके लिखा, “इस वाइट फ्लोरल लहंगे में सुहाना बेहद गॉर्जियस और वाइब्रेंट लग रही हैं. साथ ही उनकी ये आकर्षक फ्लावर ज्वेलरी उनके लुक को कंप्लीट करती है.”

गौरतलब है कि कुछ समय पहले शाहरुख खान ने बताया था कि सुहाना एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं और उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी भी है. वहीं इसको लेकर शबाना आजमी ने भी एक बार ट्वीट करके बताया था कि उन्होंने सुहाना की एक्टिंग की एक छोटी सी एक क्लिप देखी जिसके बाद उन्हें विश्वास हो गया है कि सुहाना बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में काफी हिट होंगी.

https://www.instagram.com/p/BddK-m0lDpw/

https://www.instagram.com/p/BdcvitOBtqK/

https://www.instagram.com/p/Bdej8nWF83Y/

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लंहगे में सुहाना की फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

अपने बच्चों के एनुवल फंक्शन के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे शाहरुख, ऐश्वर्या और करिश्मा

https://youtu.be/KKlZczx_eWo

https://youtu.be/ca1vb-AIWAs

 

Tags