Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • #SuiDhaagaChallenge: आलिया भट्ट के बाद करण जौहर को मात देकर रणबीर कपूर ने जीता अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का सुई धागा चैलेंज

#SuiDhaagaChallenge: आलिया भट्ट के बाद करण जौहर को मात देकर रणबीर कपूर ने जीता अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का सुई धागा चैलेंज

#SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन उससे पहले प्रमोशन के दौरान दोनों बॉलीवुड सितारों को सुई धागा चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के बाद करण जौहर और रणबीर कपूर ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.

ranbir kapoor done #SuiDhaagaChallenge
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 19:20:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #SuiDhaagaChallenge – अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस प्रमोशन के दौरान दोनों बॉलीवुड के तमाम सितारों को सुई धागा चैलेंज भी दे रहे हैं. वरुण ने जहां अक्षय कुमार को ये चैलेंज दिया था तो वहीं अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान को, इस तरह से ये चेन आगे बढ़ती जा रही है. आलिया भट्ट ने सुई धागा चैलेंज में जीत हासिल की और उन्होंने करण जौहर को ये चैलेंज दे दिया अब करण जौैहर और रणबीर कपूर का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों #SuiDhaagaChallenge को पूरा कjते नजर आ रहे हैं. 

आलिया भट्ट ने तो #SuiDhaagaChallenge में बाजी मार ली लेकिन करण जौह इस चैलेंज में हार गए और रणबीर कपूर ने भी आलिया को टक्टर देते हुए इस सुई धागा चैलेंज में जीत हासिल कर ली. बता दें इससे पहले आदित्य रॉय कपूर और अक्षय कुमार सुई धागा चैलेंज में हार मान चुके हैं. शाहरुख खान ने तो अनुष्का शर्मा का सुई धागा चैलेंज एक्सेप्ट ही नहीं किया. अब रणबीर कपूर और करण जौहर ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को #SuiDhaagaChallenge दिया है तो देखना होगा ये जोड़ी सुई में धागा डालने में कामयाब होती है की नहीं. 

बता दें वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण और अनुष्का का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. दोनों की जोड़ी पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर जलवे बिखेरना के लिए तैयार है. सुई धागा का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. अब देखना होगा अनुष्का वरुण की जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है  लेकिन उससे पहले क्या आप एक्सेप्ट कर रहे हैं वरुण अनुष्का का ये सुई धागा चैलेंज. 

#suidhaagachallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज में आलिया भट्ट ने आदित्य रॉय कपूर को दी मात

#suidhaagachallenge: अक्षय कुमार की हार के बाद अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान को दिया सुई धागा चैलेंज

 

Tags