Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक हसीना और एक महाठग.. क्या Sukesh की ठगी से वाक़िफ़ थी जैकलीन ?

एक हसीना और एक महाठग.. क्या Sukesh की ठगी से वाक़िफ़ थी जैकलीन ?

मुंबई. Sukesh Chandrashekhar money laundering case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW के निशाने पर हैं, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री की मुश्किलें खत्म होती नज़र नहीं आ रही हैं. बुधवार को जैकलीन EOW के उन सवालों का सामना कर रही हैं, जिनका ताल्लुकात उनसे और […]

Sukesh money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2022 15:27:11 IST

मुंबई. Sukesh Chandrashekhar money laundering case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW के निशाने पर हैं, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री की मुश्किलें खत्म होती नज़र नहीं आ रही हैं. बुधवार को जैकलीन EOW के उन सवालों का सामना कर रही हैं, जिनका ताल्लुकात उनसे और तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से है. जैकलीन से पूछताछ के लिए EOW ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर ली है और सवाल होंगे उन 200 करोड़ से जुड़े हुए, जो महाठग ने जेल में रहते हुए ऐंठे हैं.

जैकलीन से हो सकते हैं ये सवाल

EOW आज अभिनेत्री जैकलीन फर्नॅंडेज़ से महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ करने वाली है, इस सिलसिले में जैकलीन से ये सवाल हो सकते हैं- क्या वसूली के पैसों से ऐश कर रही थीं जैकलीन फर्नांडिस? क्या वाकई सुकेश चंद्रशेखर की करोड़ों की ठगी के बारे में अभिनेत्री को सब पता था? क्या सुकेश के फरेब से अंजान होने का जैकलीन का दावा बिल्कुल झूठा है? अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के 399 दिन बाद ऐसे ही सवालों से जैकलीन फर्नांडिस का आमना सामना होने वाला है, दरअसल दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यह जानना चाहती है कि क्या जैकलीन फर्नांडिस भी इस साजिश में शामिल थी?

जैकलीन और सुकेश की फोटोज़ हुई थी वायरल

बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में जैकलीन के गले पर लव बाइट के निशान देखे जा सकते हैं.