मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। छोटे पर्दे पर इमली बनकर अभिनेत्री ने दर्शकों का दिल जीता है। मात्र 19 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाई। इस शो के अलावा सुम्बुल को ‘बिग बॉस 16’ में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। वहीं इन दिनों अभिनेत्री अपनी बहन उल्का गुप्ता के साथ ऊटी में ट्रिप पर गई है। इस दौरान वहाँ अभिनेत्री को बंदर ने काट लिया। इसके बाद सुम्बुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सुम्बुल ने सोशल मीडिया पर बंदर के दांतों के निशान और उससे पड़े घाव की तस्वीर साझा की है।
दरअसल, ट्रिप के दूसरे दिन सुम्बुल को बंदर ने काट लिया। इसके बाद उनकी बहन उल्का ने उन्हें अपनी दोस्त के साथ मिलकर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बहनों ने सोशल मीडिया से कुछ फोटोज साझा की है। इस पोस्ट में वो घाव को ‘आर्ट’ और बंदर को ‘आर्टिस्ट’ कह रही हैं। इससे पहले दोनों बहनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एयरपोर्ट की तरफ तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही थी। दरअसल, वो फ्लाइट के काफी लेट हो गई थी। इस वीडियो को सुम्बुल के पिता ने शेयर किया था।
‘बिग बॉस सीजन 16’ कंटेस्टेंटस सुम्बुल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जादू दिखाएगी। बिग बॉस के बाद सुम्बुल के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वो जल्द ही छोटे पर्दे को छोड़ ओटीटी पर अपनी एक्टिंग करने वाली है। स्टार प्लस के शो ‘इमली’ में मुख्या किरदार निभाने वाली सुम्बुल तौकीर अपने ट्रॉसंफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। बिग बॉस के घर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब सुम्बुल ओटीटी पर रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
बता दें, डियर इश्क की कहानी रवींद्र सिंह की किताब ‘राइट मी ए लव स्टोरी’ पर आधारित है। ऐसे में ‘डियर इश्क’ में अपने किरदार को लेकर सुम्बुल काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रही है। ‘डियर इश्क’ की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें एक्टर अभिमन्यु राजदान, नियति फतनानी भी अहम रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा कुणाल वर्मा, विकास ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट का भी वेब सीरीज में अहम भूमिका होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार