Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunil Grover Pawri Ho Rahi hai Video: गुत्थी ने लिया सोशल मीडिया ट्रेंड में हिस्सा ‘पावरी हो रही है’, बनाया फनी वीडियो

Sunil Grover Pawri Ho Rahi hai Video: गुत्थी ने लिया सोशल मीडिया ट्रेंड में हिस्सा ‘पावरी हो रही है’, बनाया फनी वीडियो

Sunil Grover Pawri Ho Rahi hai Video: 'पावरी हो रही है' पर बनाया सुनील ग्रोवर ने फनी वीडियो. सोशल मीडिया ट्रेंड में लिया भाग. इस ट्रेंड में अब तक दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा शामिल हो चुके हैं. अब सुनील ग्रोवर ने भी भाग लेकर बनाया वीडियो.

गुत्थी ने लिया सोशल मीडिया ट्रेंड में हिस्सा
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2021 18:14:03 IST

नई दिल्ली/ सोशल मीडिया का लेटेस्ट ट्रेंड ‘पावरी हो रही है’ में सुनील ग्रोवर ने भाग लिया है. वैसे भी सोशल मीडिया पर ज्यादातर सितारें बहुत एक्टिव रहते हैं. इसी लिस्ट में सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं. सुनील ग्रोवर आए दिन अपने फोटोज और वीडियो से सभी का दिल जीतते रहते है. इस ट्रेंड में अब तक दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा शामिल हो चुके हैं. वहीं अब सुनील ग्रोवर ने इस ट्रेंड में भाग लेकर वीडियो बनाया है.

Nora Fatehi Video : नोरा फतेही का रॉयल लुक हुआ वायरल, शाइनिंग कफ्तान ड्रेस में जीता फैंस का दिल

सुनील ग्रोवर ने अपनी वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में सुनील ‘पावरी हो रही है’ अपनी ही स्टाइल में कहते हैं. वह वीडियो में कहते हैं ‘यह एक मच्छर है, इसने मुंझे कांटा है और मुझे खुजली हो रही है.’ इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा कि ”रात में मच्छरों की #pawrihoraihai.” वीडियो पर सुनील के फैन्स लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारे साथ भी ऐसा हुआ है.’ यह वीडियो इस समय तेजी से पसंद किया जा रहा है. काम की बात करें तो आखिरी बार सुनील ग्रोवर वेब सीरीज तांडव में नजर आए थे. उसमे सुनील ग्रोवर ने वेब सीरीज में गंभीर रोल निभाया था जो कि उनके रोल को फैंस ने बेहद प्यार दिया था.

Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik: रुबीना दिलाइक ने मारी बाजी, राहुल वैघ को मात देकर ट्रॉफी की अपने नाम

Tags