Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunil Grover Birthday : कभी 500 कमाते थे कपिल शर्मा के ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, ऐसे पलटी किस्मत

Sunil Grover Birthday : कभी 500 कमाते थे कपिल शर्मा के ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, ऐसे पलटी किस्मत

नई दिल्ली : द कपिल शर्मा शो से शोहरत कमाने वाले सुनील ग्रोवर का आज जन्मदिन है. आज हम बात करने जा रहे हैं ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदारों से छोटे पर्दे पर खूब हंसाने वाले सुनील ग्रोवर के सफर की. आज पूरी दुनिया में अपने किरदारों और कॉमेडी से नाम कमाने वाले […]

sunil grover struggling story birthday special for doctor gulati sharma
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2022 14:46:59 IST

नई दिल्ली : द कपिल शर्मा शो से शोहरत कमाने वाले सुनील ग्रोवर का आज जन्मदिन है. आज हम बात करने जा रहे हैं ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदारों से छोटे पर्दे पर खूब हंसाने वाले सुनील ग्रोवर के सफर की. आज पूरी दुनिया में अपने किरदारों और कॉमेडी से नाम कमाने वाले सुनील ने अपने करियर के शुरूआती दौर में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया. एक समय था जब वह केवल 500 रूपए कमाया करते थे.

कमाते थे सिर्फ 500 रूपए महीना

जी हां! चौंक गए न आप भी? टैलेंट का पावर हाउस कहलाने वाले सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कई तरह के उतार चढ़ावों का सामना किया है. अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जानें वाले सुनील ने अपने एक इंटरव्यू में ये बात साझा की थी. अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था- मैं हमेशा से ही एक्टिंग में अच्छा था. और मैं उन लोगों में से एक था जो लोगों को आसानी से हंसा देता था. मुझे याद है 12वीं क्लास में मैंने ड्रामा कॉम्पिटीशन में भाग लिया था. लेकिन चीफ गेस्ट ने यहां तक कहा कि मुझे हिस्सा नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि ये बात दूसरों के लिए अनफेयर है.

सच्चाई से घबरा गए सुनील

अपने जीवन के बारे में बात करते हुए वह बताते हैं कि थिएटर में मास्टर की डिग्री लेने के बाद सुनील एक्टिंग करने मुंबई आ गए. लेकिन पहले एक साल तक उन्होंने सिर्फ पार्टियां ही कीं. वह उस समय एक पोश एरिया में रहा करते थे. अपनी सेविंग और घरवालों से पैसे लेकर वह उन्हें पूरी तरह से खर्च कर लेते थे. वह आगे बताते हैं कि “मैं उस समय सिर्फ महीने के 500 रुपये कमाता था. लेकिन मेरा मानना था कि एक दिन मैं सक्सेसफुल हो जाउंगा.”

ऐसे की करियर की शुरुआत

आगे उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में मुझे ये बात पता चल चुकी थी कि मेरी तरह कई लोग हैं जो टैलेंटेड हैं और स्ट्रगल कर रहे हैं. मुझे सच्चाई से एक तगड़ा झटका लगा था और मैं टूट गया था. मेरे पास उस समय इनकम का कोई सोर्स नहीं रहा. कई लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि सुनील ग्रोवर को उनके पहले ही टीवी शो से रिप्लेस कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सुनील ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की और धीरे-धीरे वह अपने करियर में आगे बढ़े और आज उन्हें अपनी परफेक्ट कॉमेडी के लिए जाना जाता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत