Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Deol पर धोखाधड़ी का आरोप, प्रोड्यूसर बोले- बहुत Ego वाला…नहीं दिए पैसे

Sunny Deol पर धोखाधड़ी का आरोप, प्रोड्यूसर बोले- बहुत Ego वाला…नहीं दिए पैसे

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सनी देओल ने कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनकी कई हिट फिल्में आज भी टीवी की जान बनी रहती हैं. अब अभिनेता बड़े विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां हाल ही में सनी देओल पर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सुनील […]

Sunny Deol accused of cheating by producer suneel
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2022 19:41:57 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सनी देओल ने कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनकी कई हिट फिल्में आज भी टीवी की जान बनी रहती हैं. अब अभिनेता बड़े विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां हाल ही में सनी देओल पर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

लगाए गंभीर आरोप

फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के एंग्री मैन उर्फ़ सनी देओल की बात की और उन्होंने अभिनेता को चीटर बताया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने सनी देओल के अंदर बहुत ईगो होने की बात भी कही है. उनके शब्दों में- सनी देओल में बहुत ज्यादा ईगो है जहां उनसे 26 साल बाद भी मेरी अनबन बनी हुई है. पहले उन्होंने वादा किया था कि वह मेरे पैसे वापस लौटा देंगे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है. इसलिए मुझे उनके साथ फिल्म करनी चाहिए.

बैक-टू-बैक तीन फिल्में

सुनील आगे बताते हैं- भारत के एक रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश के सामने जब ये मामला आया तो सनी ने कहा था कि मेरे पैसे लौटाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. इस पैसे को चुकाने के लिए वह फिल्म में काम करेंगे. उस समय मैं उनके भाई बॉबी देओल संग भी काम कर रहा था जहां मैंने उनके साथ बैक-टू-बैक तीन फिल्में की थीं. मेरी उनसे कोई अनबन नहीं थी तो मुझे लगा उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक मौका देना चाहिए. लेकिन उन्होंने मुझे बेवकूफ बनाया और मुझे धोखा दिया.

इसके बाद सनी फिल्म की डेट्स को पोस्टपोन करते रहे और इस तरह कॉन्ट्रैक्ट में मेंशन किया हुआ टाइम निकल गया. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि अभिनेता ने आज तक फिल्म के डायलॉग्स को अप्रूव नहीं किया. वह आगे बताते हैं कि सनी का इरादा गलत था जिनपर मैंने बहुत सारा पैसा और टाइम इंवेस्ट किया गया था.

बता दें, सनी और प्रोड्यूसर के बीच ये लड़ाई साल 1996 से अब तक जारी है. 1996 में जब सुनील दर्शन द्वारा निर्देशित सनी देओल की फिल्म अजय सामने आई थी. फिल्म को सनी ने अधूरा ही छोड़ दिया था. दावा किया जाता है कि इस फिल्म को बिना अंत के ही रिलीज़ कर दिया गया था.