Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गदर 2: शूटिंग के दौरान गुरूद्वारे में रोमांटिक हुए सनी देओल और अमीषा, कानूनी कार्रवाई की तैयारी

गदर 2: शूटिंग के दौरान गुरूद्वारे में रोमांटिक हुए सनी देओल और अमीषा, कानूनी कार्रवाई की तैयारी

नई दिल्ली: पूरे 22 साल बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल आने वाला है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्मों पर विवाद भी जारी है जिसका असर गदर 2 पर भी देखने को मिल रहा है. सनी देओल की फिल्म भी अब धार्मिक विवादों में आ गई है जिसके जल्द ही […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2023 17:42:11 IST

नई दिल्ली: पूरे 22 साल बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल आने वाला है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्मों पर विवाद भी जारी है जिसका असर गदर 2 पर भी देखने को मिल रहा है. सनी देओल की फिल्म भी अब धार्मिक विवादों में आ गई है जिसके जल्द ही कानूनी पचड़े में तब्दील होने की आशंका है.

वीडियो वायरल होने पर हुआ बवाल

दरअसल हुआ यूं कि फिल्म गदर 2 के लिए सनी देओल पंचकूला में एक गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान गुरुद्वारे में कुछ आपत्तिजनक सीन्स भी शूट किए गए जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. पंचकूला का MDC स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने इस पूरे बवाल की जानकारी दी है. प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू बताते हैं कि गुरुद्वारे में फिल्म गदर 2 की शूटिंग हो रही थी. इस दौरान पूरी टीम गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब आई थी. पूरे सेवा भाव के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके बाद एक वीडियो पोस्ट वायरल हुई जिसमें सनी देओल गुरुद्वारा साहिब के अंदर कुछ आपत्तिजनक हरकत करते नज़र आ रहे हैं.

बैसाखी का पर्व दिखाने की मांगी इज़ाज़त

इस पोस्ट पर उनका कहना है कि गुरुद्वारा प्रबंधकों और सिख संगत को दुख और तकलीफ हुई है. उन्होंने आगे बताया कि शूटिंग को लेकर उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी. बैसाखी का पर्व दर्शाने के लिए शूटिंग की परमिशन ली गई थी जिसकी जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक को दी गई थी. लेकिन जब वीडियो सामने आया तो उसमें सनी एक्ट्रेस अमीषा पटेल को गुरुद्वारे के अंदर किस करते और गले लगाते नज़र आए. इस आपत्तिजनक वीडियो पर पूरा बवाल हो रहा है. वीडियो पर गुरुद्वारा प्रबंधकों का कहना है कि किस करने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

इस दिन हुई थी शूटिंग

गुरुद्वारा प्रबंधकों ने आपत्ति जताई है और फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है. बता दें, ये शूटिंग 20 मई को हुई थी जिसे लेकर बवाल जारी है.

9 years of Modi Government: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत ने 9 साल में 78 देशों में पूरे किए 600 से ज्यादा प्रोजेक्ट