Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Deol Dance Video: भाई बॉबी देओल के गाने पर थिरकते नजर आए सनी देओल, फैंस ने किया ट्रोल

Sunny Deol Dance Video: भाई बॉबी देओल के गाने पर थिरकते नजर आए सनी देओल, फैंस ने किया ट्रोल

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ दिसंबर की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फिल्म में एनिमल के रोल में नजर आए बॉबी देओल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यही नहीं फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ भी काफी लोकप्रिय हुआ, जिसपर लोगों ने जमकर रील्स बनाए। अब […]

Sunny Deol was seen dancing
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 20:04:46 IST

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ दिसंबर की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फिल्म में एनिमल के रोल में नजर आए बॉबी देओल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यही नहीं फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ भी काफी लोकप्रिय हुआ, जिसपर लोगों ने जमकर रील्स बनाए। अब बॉबी देओल के भाई सनी देओल ने भी ‘जमाल कुडू’ पर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। सनी के इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है साथ ही इस पर जमकर कमेंट भी किया जा रहा है।

सनी देओल ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, बीते मंगलवार को क्रिसमस के दिन सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सनी देओल, क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर एनिमल मूवी के फेमस सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सनी के हाथ में एक छोटा सा टेडी बियर नजर आ रहा है। जहां एक तरफ फैंस सनी देओल के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं वहीं, तमाम यूजर्स ने सनी देओल को क्रिसमस मनाने पर ट्रोल भी किया है।

दुनियाभर में जमकर पसंद की गई एनिमल

वहीं अगर बात करें बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ की तो फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इसे जमकर पसंद किया गया जहां फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इससे पहले बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ भी अगस्त में रिलीज हुई थी। गदर 2 ने भी जबरदस्त कमाई करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

ये भी पढ़ें- Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में मचा ‘डंकी’ का डंका, पांच दिन में 250 करोड़ के पार