Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी को पूरा हुआ एक महीना, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी को पूरा हुआ एक महीना, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

वीडियो में सुरभि अपने पति सुमित सूरी के साथ सभी रस्में खूबसूरती से निभाती नजर आ रही हैं. लाल जोड़े में सजी-धजी सुमित की दुल्हन हर रस्म निभाते हुए कभी इमोशनल तो कभी बेहद खुश नजर आती है. 'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपने लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2024 10:27:22 IST

नई दिल्ली: हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी शादी की हर रस्म को दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”एक महीना बीत गया और ऐसा लग रहा है जैसे ये कल ही हुआ हो.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

पहले किचन की दिखाई झलक

वीडियो में सुरभि अपने पति सुमित सूरी के साथ सभी रस्में खूबसूरती से निभाती नजर आ रही हैं. लाल जोड़े में सजी-धजी सुमित की दुल्हन हर रस्म निभाते हुए कभी इमोशनल तो कभी बेहद खुश नजर आती है. ‘कुबूल है’ फेम सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपने लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने ससुराल के पहले किचन की झलक भी दिखाई. ज्योति ने लिखा, “पहली रसोई”. इन सभी फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनके पति सुमित भी नजर आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने किचन में सूजी का हलवा बनाया. सुरभि पर्पल कलर के अनारकली सूट में खूबसूरत पोज देती नजर आईं. इससे पहले एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को झलक दी थी. 27 अक्टूबर को सुरभि और सुमित ने जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।

 

Voir cette publication sur Instagram

 

Une publication partagée par Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

सुरभि का वर्कफ्रंट

सुरभि के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ने पंजाबी भाषा की फिल्म ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाले दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज में भी काम किया है. रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद वह घर-घर में लोकप्रिय हो गईं. सुरभि को ‘नागिन 3’ में उनके काम के लिए काफी पसंद भी किया गया था. ‘नागिन 3’ में एक्ट्रेस के किरदार का नाम ‘बेला सहगल’ था।

Also read…

कश्मीर छोड़ो, काम की बात करो; पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, बेलारूस के राष्ट्रपति ने शाहबाज की बोलती बंद कराई