Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सारा ने किया पोस्ट, भावुक हुई अभिनेत्री

सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सारा ने किया पोस्ट, भावुक हुई अभिनेत्री

मुंबई : 4 जून, 2020 .. ये वो मनहूस दिन है जिस पर लोगों को यकीन करना बहुत मुश्किल हैं या कोई यकीन करना ही नहीं चाहता था। ये वहीं दिन था जब एक हंसता, मुस्कराता, सितारों की दुनिया से प्यार करने वाला नौजवान इस दुनिया से कहीं बहुत दूर बिना बताए चला गया। बॉलीवुड […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2022 18:58:07 IST

मुंबई : 4 जून, 2020 .. ये वो मनहूस दिन है जिस पर लोगों को यकीन करना बहुत मुश्किल हैं या कोई यकीन करना ही नहीं चाहता था। ये वहीं दिन था जब एक हंसता, मुस्कराता, सितारों की दुनिया से प्यार करने वाला नौजवान इस दुनिया से कहीं बहुत दूर बिना बताए चला गया। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को आज ही के दिन अलविदा कहा था। वहीं सारा अली खान ने उनको लेकर पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सारा और सुशांत ने फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था। ये सारा की डेब्यू फिल्म थी।

 

सारा ने शेयर की पुरानी फोटो

सारा ने फिल्म के शूट के दौरान की एक पुरानी फोटो शेयर की। कैप्शन में वो लिखती है, कैमरे को पहली बार फेस करने से लेकर आपके टेलीस्कोप से जुपिटर और चांद देखने तक। कई सारी चीजें मेरे साथ पहली बार हुई हैं वो सिर्फ आपकी वजह से। धन्यवाद् मुझे इतने सारे मोमेंट्स और यादें देने के लिए। आज जब भी चांद पूरा होता है और मैं उसे आसमान में देखती हूं तो मुझे पता है आप अपने फेवरेट चांद और तारों के साथ शाइन कर रहे होते हो।

 

सारा और सुशांत

फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत के रिलेशनशिप की काफी खबरें आ रही थीं। हालांकि दोनों ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया है । इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें थी कि सुशांत और सारा के बीच अनबन की खबरे भी काफी चली थी।लेकिन इस मामले पर कभी भी दोनों ने रिएक्ट नहीं किया।

 

सारा की फिल्में

सारा की लास्ट फिल्म अतरंगी रे थीं। इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आये थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब सारा जल्द ही विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है । इसके अलावा सारा विक्रांक मैसी के साथ फिल्म गैसलाइट में दिख सकती हैं।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें