Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 6 महीने पहले क्यों किया था सुष्मिता ने ब्रेकअप, 3 साल तक किया था डेट

6 महीने पहले क्यों किया था सुष्मिता ने ब्रेकअप, 3 साल तक किया था डेट

मुंबई: बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप किया था। रोहमन अभिनेत्री से 16 साल छोटे थें। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थें। जिसके बाद एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया था। एक्ट्रेस के […]

sushmita sen ex boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 15:56:01 IST

मुंबई: बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप किया था। रोहमन अभिनेत्री से 16 साल छोटे थें। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थें। जिसके बाद एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया था। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके लिए क्लोजर बहुत बड़ी चीज है।

ब्रेकअप पर तोड़ी सुष्मिता ने चुप्पी

रोहमन संग ब्रेक पर सुष्मिता ने कहा था, ‘जब कोई पब्लिक फिगर होता है तो उसके साथ जुड़े लोग भी लोगों की नजरों में आते हैं। वो व्यक्ति वहां इसलिए होता है क्योंकि आप उसे वहां लेकर आते हो। इसलिए ये उसकी लाइफ के लिए ठीक नहीं है। ना ही तुम्हारी लाइफ के साथ फेयर है कि तुम हर किसी की फीलिंग्स के साथ जुड़े रहो और सोचो कि ये रिलेशनशिप है।’ क्लोजर की महत्वता को बताते हुए सुष्मिता सेन ने कहा था – दोनों लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बड़े और हां दोस्तीकभी खत्म नहीं होती है। मेरी उम्र में अगर मैं बैठूं और भयानक चीजों के बारे में सोचूं तो यकीनन मैंने अपनी जिंदगी को ख़राब कर दिया है।

सुष्मिता मानती हैं कि उन्होंने हर रिलेशनशिप में कुछ सीखा है। ये एक खूबसूरत चीज है। एक्ट्रेस ने कबूल करते हुए कहा था – मैं 100 फीसदी शख्स हूं। जब मैं प्यार में होती हूं तो मैं अपना 100 परसेंट देती हूं। इसलिए जब हम अलग होते हैं तो ये भी हमें 100 प्रतिशत होना चाहिए।

कौन हैं रोहमन?

रोहमन शॉल एक फ्रीलांस फैशन मॉडल हैं। रोहमन एक्टिंग में भी अपना करियर आजमा चुके हैं। रोहमन शॉल अमेजन प्राइम की सीरीज हियर मी, लव मी में भी नजर आए हैं। इस सीरीज में उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी नजर आई थी। ये सीरीज 2018, सितंबर में रिलीज हुई थी। रोहमन कई फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉक भी कर चुके है। रोहमन ने सब्यासाची के लिए भी स्टेज पार्टीसिपेंट किया है।

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…