Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushmita Sen Birthday: अपने जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने बताया 47 नंबर का राज

Sushmita Sen Birthday: अपने जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने बताया 47 नंबर का राज

मुंबई: Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है। उनके जन्मदिन के मौके पर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें विश किया। शेयर किया पोस्ट अपनी फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा-’47 फाइनली! […]

sushmita sen
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2022 17:18:43 IST

मुंबई: Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 47वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है। उनके जन्मदिन के मौके पर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें विश किया।

शेयर किया पोस्ट

अपनी फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा-’47 फाइनली! यह एक ऐसी संख्या है, जो पिछले 13 सालों से मेरा पीछा कर रही है। एक इनक्रेडिबल इयर जल्द दस्तक देगा। मैं काफी लंबे समय से ये बात जानती हूं। मैं इसके आने की जानकारी देते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं।आप सभी को बेहद पसंद करती हूँ। इस फोटो में वो ब्लू आउटफिट में दिख रही हैं। साथ ही फैंस अभिनेत्री से पूछ रहे हैं कि वो कब शादी करेंगी ? क्या आप जल्द ही शादी करने वाली है।

Inkhabar

ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस

सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ताली को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस वेब सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी। सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपना लुक शेयर किया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस गौरी सावंत का किरदार निभा रही है।

मिस यूनिवर्स का जीता ख़िताब

21 मई 1994 को जब सुष्मिता सेन ने पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था और यह सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि पूरे देश की जीत थी। यह पहली बार हुआ था कि जब भारत ने इस टाइटल को अपने नाम किया था। इस कॉन्टेस्ट में टॉप 6 राउंड में सुष्मिता से एक ऐसा सवाल पूछा गया था जिसने पहले ही हर किसी का दिल जीत लिया था।

वर्कफ्रंट

सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस अनटाइटल वेब सीरीज की शूटिंग पूरी करने के बाद, आर्या सीजन 3 की शूटिंग करने वाली हैं। इसके अलावा आने वाले समय में फिल्म बंगला नंबर 84 में भी दिखेंगी, इसका निर्देशन मानसी बागला ने किया है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव