Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushmita Sen Rohman shawl Gymnastic Video: बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की फिटनेस गुरू बनींं सुष्मिता सेन, वीडियो में देखिए कैसे दे रहीं हैं ट्रेनिंग

Sushmita Sen Rohman shawl Gymnastic Video: बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की फिटनेस गुरू बनींं सुष्मिता सेन, वीडियो में देखिए कैसे दे रहीं हैं ट्रेनिंग

Sushmita Sen Rohman shawl Gymnastic Video: बॉलीवुड में सांन्ग दिलबर-दिलबर से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों बायफ्रेंड रोहमान शॉल को जिमनास्टिक ट्रेनिंग दे रही हैं. इसका वीडियो दोनों कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसको देख आप भी अपनी फिटनेस के लिए हो जाएंगे सजग.

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को जिमनास्टिक ट्रेनिंग दे रही हैं सुष्मिता सेन ( photo credit susmita sen)
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2018 14:07:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म सिर्फ तुम में दिलबर-दिलबर सांन्ग पर दर्शकों को दीवाना बनाने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को जिमनास्टिक रिंग में ट्रेनिंग दे रही हैं. सुष्मिता और रोहमन ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 43 साल का मेरा ये पहला वर्कआउट है. वही रोहमान शॉल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वडियो शेयर किया है, जिसमें सुष्मिता उनको वर्कआउट सीखा कर रहीं. रोहमन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में सुष्मिता को शुक्रिया अदा किया है और लिखा की मुझे जिंदगी के हर मोड़ पर इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.

सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों कपल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे के साथ कई फोटो भी शेयर कर चुके हैं हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. खबरों के अनुसार सुष्मिता ने रोहमान से शादी के बंधन की खबरों को भी खारिज कर दिया था वहीं पिछले दिनों सुष्मिता के बर्थडे पर रोहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सुष्मिता को बर्थड़े की बधाई दी थी. इस फोटो में सुष्मिता को रोहमान किस करते हुए नजर आ रहे थें. यही नहीं सुष्मिता ने रोहमान के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया था जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BqtJYttnbo_/

सुष्मिता सेन अपने से 10 साल छोटे मॉडल रोहमान शॉल को डेट रही हैं. अभी तक जिंदगी के इस स्टेज पर उन्होंने शादी नहीं की है. महज 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को मिस यूनिवर्स  का खिताब हराने वाली सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को भी गोद लिया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BqsS3TCFMuk/

Sushmita Sen Rohman Shawl Romantic Photo: रोहमन शॉल की बाहों में नजर आईं सुष्मिता सेन, रोमांटिक पोस्ट से दोनों की नजदीकियों का हो जाएगा एहसास

Happy birthday Susmita Sen: शादी से पहले दो बेटियों की मां बनीं सुष्मिता सेन 15 साल छोटे मॉडल को कर रहीं डेट

https://www.youtube.com/watch?v=nv3yqYwfsoI

https://www.youtube.com/watch?v=WjCx7z0cI8c

 

Tags