Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता सेन के एक्स ने कहा – पार्टनर से कोई उम्मीद मत रखो, शेयर किया वीडियो

सुष्मिता सेन के एक्स ने कहा – पार्टनर से कोई उम्मीद मत रखो, शेयर किया वीडियो

मुंबई: इन दिनों सुष्मिता सेन और ललित मोदी खूब सुर्खियों में हैं। दोनों के अफेयर के चर्चे हर जगह चल रहें हैं। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया में किसी ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर तो किसी ने लालची कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुष्मिता का कई लोगों ने साथ भी […]

sushmita sen ex boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 15:57:36 IST

मुंबई: इन दिनों सुष्मिता सेन और ललित मोदी खूब सुर्खियों में हैं। दोनों के अफेयर के चर्चे हर जगह चल रहें हैं। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया में किसी ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर तो किसी ने लालची कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुष्मिता का कई लोगों ने साथ भी किया। अब हाल ही में सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आप खुद को पूरा करते हैं, कोई दूसरा आपको पूरा नहीं कर सकता।

रोहमन ने क्या कहा ?

रोहमन कहते हैं- मैं अभी अपने #RohmanAsking के जवाब पढ़ रहा था, यार मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग प्यार में इतने दुखी क्यों हो जाते हैं? आप लोग अपने पार्टनर्स से बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते ही क्यों हो? मेरे कहने का मतलब है कि आपके पार्टनर की भी खुद की जिंदगी है। उसके पास भी खुद के करने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं। सिर्फ उसी पर इतना ज्यादा निर्भर मत रहो।

खुद से खुश रहने की सीख दी

रोहमन आगे कहते हैं – अपने आपको खुद से खुश रखना सीखना चाहिए, किसी से किसी भी प्रकार की उम्मीदें मत रखिए। कोई आपको कंप्लीट नहीं करने वाला है। मुझे तो एक बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती कि कोई आपको कंप्लीट करेगा। बहुत आसान है खुद को खुश रखना, दुखी होना बंद करो। किसी ने आपको खुश रखने का ठेका नहीं लिया है।

कौन हैं रोहमन?

रोहमन शॉल एक फ्रीलांस फैशन मॉडल हैं। रोहमन एक्टिंग में भी अपना करियर आजमा चुके हैं। रोहमन शॉल अमेजन प्राइम की सीरीज हियर मी, लव मी में भी नजर आए हैं। इस सीरीज में उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी नजर आई थी। ये सीरीज 2018, सितंबर में रिलीज हुई थी। रोहमन कई फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉक भी कर चुके है। रोहमन ने सब्यासाची के लिए भी स्टेज पार्टीसिपेंट किया है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण